मिर्ज़ापुर के शिव मंदिर में गला काटकर युवक की हत्या, सुबह दर्शन करने मंदिर आई महिला ने देखा शव
गाजीपुर न्यूज़ टीम, मिर्ज़ापुर. चील्ह थाना क्षेत्र के धौरहरा गांव स्थित शिव मंदिर में मुन्ना सरोज (25) पुत्र राम सजीवन सरोज की धारदार हथियार से सिर काटकर हत्या कर दी गई। सुबह जब गांव की एक महिला पूजा करने आई तो मंदिर की चौखट पर मुन्ना सरोज का गला कटा शव देख अवाक रह गई।
इसकी जानकारी होते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस व डाक स्क्वायग की टीम भी जांच में जुट गयी।
ग्रामीणों ने बताया कि मुन्ना सरोज प्रतिदिन मंदिर की सफाई करता था। घर से भोजन करके मंदिर पर ही गांव के लोगों के साथ सोया करता था। घटना के दिन भी इसके साथ चार-पांच की संख्या में लोग मंदिर के पास सोए हुए थे। वहीं पुलिस टीम हत्या के बाद साथ में सोने वाले और दोस्तों से पूछताछ कर हत्या के वजहों की पड़ताल में लगी हुई है।

