Today Breaking News

Ghazipur: त्रिभुवन सिंह हत्याकांड के नामजद आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित, 2 गिरफ्त में

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सैदपुर कोतवाली के देवचंदपुर गांव स्थित पेट्रोल पंप पर पांच दिन पूर्व हुई किसान त्रिभुवन सिंह की हत्या के दो नामजद आरोपियों पर पुलिस ने रविवार को 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया। साथ ही इनाम की राशि 50 हजार करने के लिए पुलिस विभाग से पत्र भी भेजा गया है। वहीं अज्ञात अपराधियों में चिह्नित दो शातिर पुलिस गिरफ्त में हैं जिनसे पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। 

वहीं, पुलिस हत्यारोपियों के पास पहुंचने का दावा भी कर रही है। 14 अक्तूबर की रात देवचंदपुर गांव स्थित पेट्रोल पंप पर हुई त्रिभुवन सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने अब कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह ने घटना में नामजद दोनों अपराधियों कर्मवीर सिंह उर्फ सन्नी और आनंद सिंह उर्फ ढोलक पर 25-25 हजार का इनाम घोषित कर दिया। इसके अलावा इनाम की राशि बढ़ाकर 50-50 हजार रुपये करने के लिए शासन को पत्र भी भेजा है। इनाम घोषित होने के साथ दोनों की तलाश में पुलिस टीम ने पूरी ताकत झोंक दी है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हत्यारों की खोज करने के लिए कुल आठ टीमें बनाई गई हैं। 


इसकी मानीटरिंग खुद एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी कर रहे हैं। हालांकि पुलिस को कामयाबी भी मिली है, अज्ञात अपराधियों में से दो पुलिस गिरफ्त में हैं जिनसे पूछताछ के साथ शातिरों के पास पहुंचने का प्रयास टीम करने में जुटी हुई है। सैदपुर कोतवाल रविंद्र भूषण मौर्य ने बताया कि सन्नी के उपर कोतवाली में हत्या, रंगदारी और गैंगस्टर के कुल पांच मुकदमें दर्ज हैं। जबकि देवचंदपुर निवासी ढोलक उर्फ आनंद सिंह के खिलाफ रंगदारी और मारपीट के कुल चार मुकदमे दर्ज हैं। एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी ने बताया कि नामजद आरोपियों के ऊपर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित हो गया है। पुलिस अपराधियों के बहुत करीब है जल्द ही वह दबोच लिए जाएंगे।

 
 '