Today Breaking News

Ghazipur Corona Update: 3 महिला सहित 19 मिले कोरोना संक्रमित, एक की मौत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिले में तीन महिला सहित 19 की रिपोर्ट रविवार की देर शाम कोरोना पॉजिटिव आई। जबकि एक संक्रमित की मौत हो गई। वहीं होम आइसोलेट एवं कोविड सेंटर में भर्ती 3969 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। ऐसे में जिले में कोरोना संक्रमित की संख्या 4259 पहुंच गई है। जबकि 63 मरीजों की मौत हो चुकी है। एक्टिव मरीज 247 है। मेडिकल टीम ने 646 संदिग्धों की कोविड की जांच कराई। 

कोरोना संक्रमितों की लगातार बढ़ रही संख्या में अब धीरे-धीरे कमी आ रही है। कभी-कभी मरीजों के आंकड़ों में बढ़ोत्तरी होने से स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ गई है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार जांच कराई जा रही है। वहीं नगर के एक कोरोना संक्रमित की इलाज के दौरान वाराणसी में मौत हो गई। ऐसे में मेडिकल टीम मृतक के परिजनों को ट्रेस करके जांच कराने में जुटी हुई है। 


वहीं देर शाम आई रिपोर्ट में तिलाड़ी एक, महिपालपुर एक, बुढ़ानपुर एक, सुकहा एक, सदर दो, तुलसीपुर दो, असवार एक, तेजपुर एक, शादियाबाद एक, गोड़उर एक, सैदपुर एक, भदौरा एक, सोनबरसा एक, देवल एक, हुसैनपुर दो, नंदगंज में एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला। इस संबंध में एसीएमओ डा. उमेश कुमार ने बताया कि एक कोरोना संक्रमित की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि 19 नए कोरोना मरीज मिले हैं।

 
 '