Today Breaking News

Ghazipur: फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, पति, सास, ननद समेत 5 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के बड़ामियना (जलालाबाद) गांव में शुक्रवार की सुबह दस बजे ऊषा चौहान (26) पत्नी राजेश चौहान का हुक के सहारे दुपट्टे के फंदे से लटका हुआ शव मिला। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। नायब तहसीलदार जखनियां जयप्रकाश व जलालाबाद चौकी प्रभारी अंजनी कुमार ने सुसराल व मायके पक्ष के सामने अंदर से बंद दरवाजे को तोड़वाकर शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के भाई की तहरीर पर पति, सास, ननद सहित पांच लोगों के खिलाफ पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है।

मऊ जनपद के दोहरीघाट कोतवाली अंतर्गत लामी गांव निवासी ऊषा की शादी दो साल पहले बड़ामियना निवासी राजेश चौहान से हुई थी। मृतका के भाई अशोक चौहान का आरोप है कि उषा की सास आए दिन दहेज के लिए प्रताड़ित कर उससे झगड़ा करती थी। दो सप्ताह पूर्व ही उषा अपने मायके से ससुराल आई थी। दो दिन पूर्व उसने अपने मायके फोन कर पैसे की मांग की थी। इसपर उसके भाई ने गुरुवार को 20 हजार रुपये उसके पति राजेश के खाते में भेजा था जिसकी रसीद वह पुलिस को दिखा रहा था। मृतका के पति ने बताया कि रात तक सब कुछ सामान्य था। घटना के दिन सुबह ऊषा ने खाना बनाया था जिसे खाकर वह काम पर चला गया। उसके बाद उसने ऐसा कदम उठा लिया। थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 
 '