Ghazipur: जिले में कुल 960 नवनियुक्त सहायक अध्यापक बने, प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने दिया नियुक्ति पत्र
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जनपद प्रभारी मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ल ने आज दिन शुक्रवार को जिला पंचायत सभागार में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर जनपद में नव नियुक्त सहायक अध्यापको को नियुक्ति पत्र वितरित किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मंत्री जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस कार्यक्रम में मंत्री अपने सम्बोधन मे कहा कि सरकार द्वारा कायाकल्प योजना के तहत इस स्कूलो को हाईटेक किया जा रहा है.
अबतक लगभग प्रदेश मे 50 हजार से अधिक विद्यालयो का कायाकल्प योजना से आच्छादित किया जा चुका है तथा आगे भी जारी रहेगा। इसके अतिरिक्त प्रदेश में 350 कस्तूरबा बालिका विद्यालयो को उच्चीकृत किया गया है। उन्होने कहा कि किसी भी देश की सबसे बड़ी ताकत युवा मस्तिष्क है एवं राष्ट्र के लिए शिक्षा सबसे बड़ी पॅूजी है। उन्होने सभी नव नियुक्त सहायक अध्यापको से अनुरोध किया कि आप लोगो की बहुत ही बड़ी जिम्मेदारी है इसका निर्वहन पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से करे जिससे बच्चों के भविष्य की नीव मजबूत हो सके।
जनपद में कुल 960 सहायक अध्यापको को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। जिसमें जिला पंचायत सभागार में 48, स्नातकोत्तर महा विद्यालय गोराबाजार मे 362, सैदपुर में 352 एंव मोहम्मदाबाद में 198 नव नियुक्त सहायक अध्यापको को नियुक्ति पत्र बाटा गया। मंत्री जी ने सभी नव नियुक्त सहायक अध्यापको को बेसिक शिक्षा परिवार में शामिल होने पर उन्हे बधाई दी। इसके पूर्व मंत्री जी ने एन आई सी गाजीपुर में मुख्यमंत्री जी द्वारा वीडियो कॉफ्रेन्सिंग के माध्यम नवनियुक्त सहायक अध्यापको के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी एम पी सिंह, विधायक जमानियां सुनीता सिंह, विधायक सदर संगीता बलवंत, मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, उपजिलाधिकारी सदर, बेसिक शिक्षा अधिकारी, एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।