बलिया के पीड़ित परिवार से अखिलेश यादव ने की बात, न्याय दिलाने का दिया भरोसा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, बलिया. बलिया में पुलिस के सामने हुई गोलीबारी में मारे गए जयप्रकाश के परिवार से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को फोन पर बातचीत की। उन्हें हर संभव मदद और न्याय दिलाने का भरोसा दिया। सपा का एक प्रतिनिधिमंडल भी शनिवार को पीड़ित परिवार से मिलने जाएगा।
अखिलेश ने इलाके के सपा नेता के मोबाइल फोन से जयप्रकाश के बड़े भाइयों चंद्रमा पाल और सूरज पाल से बातचीत की। अखिलेश ने परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि आप लोग हिम्मत रखना, हम लोग आपके साथ हैं। परिवार को न्याय दिलाने में पार्टी मदद करेगी।
बलिया में रेवती के दुर्जनपुर इलाके में कोटे की दुकान को लेकर हो रही खुली बैठक के दौरान ही 15 अक्तूबर को पुलिस के सामने 46 वर्षीय जयप्रकाश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या का आरोप क्षेत्रीय भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह के करीबी धीरेंद्र सिंह पर लगा है। धीरेंद्र के भाजपा से जुड़े होने के कारण सियासत गरमा गई है।
अखिलेश ने पीड़ित परिवार से कहा कि पार्टी के लोग शनिवार को आपके घर मिलने भी आएंगे। उसके बाद फिर बात करेंगे। सपा अध्यक्ष ने कहा कि बहुत ही दर्दनाक घटना हुई है। आरोपियों को सजा दिलवाकर रहेंगे। जो हुआ ऐसा कभी नहीं होता है।
इससे पहले सपा की ओर से भी बताया गया कि पीड़ित परिवार से मिलने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को बलिया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में शामिल नेताओं की सूची भी जारी की गई। माना जा रहा है कि सपा प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिलने के बाद अपनी रिपोर्ट अखिलेश को देगा।
अखिलेश ने हत्या को लेकर शुक्रवार की सुबह योगी सरकार पर हमला भी किया था। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि 'बलिया में सत्ताधारी भाजपा के एक नेता के, एसडीएम और सीओ के सामने खुलेआम, एक युवक की हत्या कर फरार हो जाने से उप्र में कानून व्यवस्था का सच सामने आ गया है। अब देखें क्या एनकाउंटर वाली सरकार अपने लोगों की गाड़ी भी पलटाती है या नहीं।'