Today Breaking News

सीएम योगी आदित्‍यनाथ 30 अक्‍टूबर को आएंगे वाराणसी, विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय भ्रमण पर 30 अक्टूबर को वाराणसी आएंगे। वे विकास कार्यक्रमों की समीक्षा के साथ ही कुछ परियोजनाओं की जमीनी हकीकत भी देखेंगे। रात्रि विश्राम करने के बाद अगले दिन 31 अक्टूबर को यहां से प्रस्थान करेंगे। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि उक्त तिथि को सीएम के आने का कार्यक्रम निर्धारित है लेकिन अभी प्रोटोकाल आने का इंतजार है।

माना जा रहा है कि आगामी दीपावली, देव दिवाली, छठ आदि त्‍योहारों को लेकर शहर में कानून व्‍यवस्‍था के साथ ही पर्यटन सीजन में आने वाले पर्यटकों को देखते हुए शहर में सुविधाओं की भी पड़ताल कर सकते हैं। वहीं पीएम व वाराणसी सांसद नरेंद्र मोदी के आने वाले प्रस्‍तावित दौरे से पूर्व शहर की विकास परियोजनाओं की पड़ताल कर उसे अंतिम रूप देने के साथ तैयारियों का भी जायजा ले सकते हैं। पीएम की महत्‍वाकांक्षी परियोजनाओं के समय से पूरा करने को लेकर भी पूर्व में सीएम ने अधिकारियों काे चेताया था। वहीं शहर में पूरी हो चुकी परियोजनाओं की समीक्षा के साथ ही अन्‍य प्रस्‍तावित प्रोजेक्‍ट पर भी अधिकारियों संग चर्चा हो सकती है।


राज्यपाल तीन दिवसीय भ्रमण पर दो नवम्बर को आएंगी


राज्यपाल आनंदी बेन पटेल दो नवंबर को वाराणसी आएंगी। तीन दिवसीय भ्रमण के दौरान वह मिशन शक्ति से जुड़े कार्यक्रमों में भागीदारी करेंगी। इसके साथ ही नीति आयोग की ओर से घोषित माडल ब्लाक सेवापुरी में आंगनबाड़ी केंद्रों को भी देखेंगी। बालिकाओं व महिलाओं को जागरूक करने के साथ ही टीबी ग्रस्त बच्चों से भी मुलाकात करेंगी। राज्यपाल 4 नवंबर को यहां से प्रस्थान करेंगी।


 
 '