Ghazipur: बिजली विभाग के खिलाफ उपभोक्ताओं का गुस्सा फूटा, रात में किया चक्काजाम
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बिजली विभाग के खिलाफ उपभोक्ताओं का गुस्सा मंगलवार को फूट गया। ट्रांसफार्मर जलने के बाद विभाग की निद्रा तोड़ने के लिए उपभोक्ताओं ने मंगलवार की रात्रि गोराबाजार स्थित पानी टंकी के सामने चक्का जाम कर दिया। जिससे आने जाने वाले लोगों में अफरातफरी मच गई। वहीं वाहन गलियों के सहारे इधर-उधर से जाने के लिए विवश दिखे। चौकी इंचार्ज अनुराग गोस्वामी ने पहुंचकर मामला शांत कराया। जिसके बाद उपभोक्ताओं ने सड़क जाम समाप्त किया।
नगर के गोराबाजर स्थित पानी टंकी में लगा ट्रांसफार्मर बीते सोमवार को जल गया। कालोनिवासियों ने विभागीय कर्मचारियों से बात कर ट्रांसफार्मर लगाने की अपिल किया, लेकिन विभागीय कर्मचारी मौन साध हुए थे। वहीं बिजली नहीं होने के कारण उमस भरी गर्मी से लोग परेशान रहे, वहीं बच्चे बिलबिला उठे। वहीं पानी की समस्या होने लगी। शाम तक विभाग की ओर से ट्रांसफार्मर नहीं लगा, जिसके बाद उपभोक्ताओं का गुस्सा फुट पड़ा। उपभोक्ता सड़क पर जाम लगा दिए। जिससे वाहनों की भीड़ लग गई। गोराबाजार चौकी इंचार्ज अनुराग गोस्वामी ने बिजली विभाग के कर्मचारियों से बात कर उपभोक्ताओ को शांत कराया। जिसके बाद वाहनों का आवागमन बहाल हुआ। वहीं बिजली विभाग कें अधिकारियों ने रात्रि में हीं ट्रांसफार्मर लगाने का आश्वासन दिए है।