Today Breaking News

Ghazipur: बोगना हत्याकांड का आरोपी खुद को बताता है कई प्रमुख नेताओं का करीबी, ग्रामीण खौफ में कहते हैं 'दादा'

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मरदह थाना क्षेत्र का बोगना गांव सोमवार की देर शाम गोलियों की तड़तड़ाहत से गूंज उठा। भूमि विवाद में बदमाशों ने गोली मारकर ठेकेदार अनिल सिंह की हत्या कर दी। ताबड़तोड़ फायरिंग में वहां मौजूद उनके भतीजे समेत दो अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

ठेकेदार के घायल भतीजे राजकुमार ने बताया कि घर के दरवाजे के सामने की सड़क हटवाने वाले थे। इसी को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है। इसे लेकर पुरानी रार चली आ रही थी। उन्होंने कहा कि दरवाजे पर जब हमलावर पहुंचे तो यह पता नहीं था कि वह हत्या की नियत से आए हैं। कहा कि हमलावरों को एक सत्ताधारी नेता का संरक्षण प्राप्त है। फिलहाल पुलिस परिजनों की ओर से तहरीर मिलने का इंतजार कर रही है।


ठेकेदार के घायल भतीजे राजकुमार सिंह ने बताया कि गोली मारने वाले गांव के ही रहने वाले हैं। बताया कि घटना को अंजाम देने वाला सत्ताधारी दल से जुड़ा है और खुद को कई प्रमुख नेताओं का करीबी भी बताता है। उसकी दबंगई इतनी है कि ग्रामीण डर से उसे दादा भी कहते हैं।

वारदात को अंजाम देने वाले के घर में एक हिस्ट्रीशीटर और जिला बदर भी हैं। जब वह दोनों दरवाजे पर पहुंचे तो पता ही नहीं चला कि वे पहले से हथियार लेकर इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देने आए हैं।


बोगना गांव निवासी अनिल सिंह और कल्पनाथ सिंह दो भाई है। अनिल सिंह के बड़े भाई कल्पनाथ सिंह घर पर ही खेती-किसानी का काम करते हैं। जबकि अनिल मुंबई के एक कंट्रक्शन कंपनी में मजदूर उपलब्ध कराने की ठेकेदारी करते थे। मृतक के दो पुत्र अंकित और शनि, जो अपने पिता के साथ मुबंई में ही रहते हैं। हत्या की जानकारी होते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। 


मुंबई में भी हुआ था जमीन का विवाद

ठेकेदार अनिल सिंह की हत्या की घटना को अंजाम देने वालों से कुछ दिन पूर्व मुबंई में भी जमीन को लेकर विवाद हुआ था। पीड़ित परिजनों ने बताया कि आरोपी इसी टोह में थे कि कब हत्या जैसी घटना को अंजाम दिया जाए।

 
 '