Ghazipur: हिस्ट्रीशीटर कर्मवीर सिंह और ढोलक सिंह पर 50-50 हजार का इनाम घोषित
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सैदपुर थाना क्षेत्र के देवचंदपुर गांव स्थित किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप पर बुधवार की रात कर्मचारी त्रिभुवन सिंह की हत्या करने वाले कर्मवीर सिंह उर्फ सन्नी सिंह और आनंद उर्फ ढोलक सिंह की तलाश पुलिस ने तेज कर दी है। हत्या के आरोपित हिस्ट्रीशीटर कर्मवीर सिंह व आनंद सिंह पर सरकार ने 50-50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। सीओ सैदपुर राजीव द्विवेदी के निर्देशन में सोमवार को सार्वजनिक स्थलों पर इनामिया अपराधियों के पोस्टर लगाए गए। आरोपियों की फोटो के साथ उनके पोस्टर देवचंदपुर गांव समेत तहसील, थाना, और बस स्टाप पर चस्पा किया। उसका पीडीएफ बनाकर सोशल मीडिया और पुलिस ने जनता से जुडे ग्रुपों में भेजा ।
सैदपुर पुलिस की टीमें अब तक हत्यारोपी कर्मवीर सिंह और आनंद सिंह समेत उसके साथियों को नहीं पकड़ पाई है। गोलीकांड के बाद पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी है लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस के शिकंजे से ढोलक सिंह भी दूर है और उसके लिए किए गए प्रयासों के बावजूद कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। कानून व्यवस्था पर उठते सवालों के बीच पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर कर्मवीर सिंह और आनंद सिंह पर पचास हजार का इनाम सोमवार को घोषित कर दिया। पुलिस को उम्मीद है कि जनता से उसके बारे में कोई सूचना जरूर मिल सकती है। हालांकि सूत्रों के अनुसार घटना के समय कार में सवार हिस्ट्रीशीटर सनी सिंह के करीबी तीन साथी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। आरोपियों के रिश्तेदार और संदिग्ध दोस्तों समेत बीस से अधिक परिजन पुलिस हिरासत में हैं और उससे पूछताछ जारी है। एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी ने बताया कि पुलिस ने दोनों मुख्य अपराधियों पर पचास-पचास हजार का इनाम घोषित किया है। वहीं अन्य पर कार्रवाईप्रगति पर है। दूसरी कार में सवार सनी सिंह के साथी के हत्थे चढ़ गए हैं और पूछताछ जारी है। कर्मवीर सिंह की लोकेशन भी तलाशी जा रही है। जल्द ही कर्मवीर सिंह और ढोलक सिंह की गिरफ्तारी कर घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
बुधवार की देर रात करीब 11 बजे देवचंदपुर गांव का हिस्ट्रीशीटर शनि उर्फ कर्मवीर सिंह साथियों के साथ दो कारों से पेट्रोल पंप पर पहुंचा और तेल भरवाया। देवचंदपुर गांव निवासी गार्ड त्रिभुवन नारायण सिंह (55) एवं शिवमूरत सिंह (41) रावल-गाजीपुर मार्ग पर स्थित इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर थे। कुछ लोगों के हाथ में असलहा देख पेट्रोल पंप पर तैनात देवचंदपुर गांव निवासी गार्ड शिव मूरत सिंह बाहर निकला, तभी त्रिभुवन सिंह ने कुछ कमेंट कर दिया तो वाहन सवारों से कहासुनी हो गई। नशे में धुत अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली त्रिभुवन नारायण (50) के पेट में लगी तो बंदूक उठाने अंदर भागा। इसके बाद हमलावरों ने वहां पहुंचकर उसके सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। नीरज पांडे व गार्ड शिव मूरत सिंह को असलहे के बट से मारा पीटा। वारदात को अंजाम देकर हवाई फायरिंग करते हुए तीनों गार्ड की बंदूके लेकर अपराधी फरार हो गए। मुख्य आरोपी तक पुलिस अभी नहीं पहुंच पाई है,हालांकि हत्यारोपियों की तलाश में क्राइम ब्रांच समेत पुलिस की तमाम टीमें लगातार दबिश देने में जुटी है। वहीं तीनों साथियों के माध्यम से सनी की तलाश की जा रही है जो पूरे घटनाक्रम के खुलासे की कड़ी बन सकते हैं। जिसके आधार पर वारदात के जल्द खुलासे की उम्मीद जताई जा रही है।