Today Breaking News

Ghazipur: ठेकेदार अनिल सिंह हत्याकांड में पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मरदह थाना क्षेत्र के बोगना ग्राम में अनिल सिंह हत्‍याकांड में वांक्षित दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

अनिल सिंह हत्‍याकांड में आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए गठित टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि दो अभियुक्‍त मलेठी दुल्‍लहपुर की तरफ से आ रहे हैं, मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल थाना मरदह ने तत्‍काल एक्‍शन लिया और दो अपराधियों अतुल सिंह उर्फ नन्‍हे पुत्र बृजभान सिंह व कुश नारायण सिंह पुत्र जगदीश सिंह निवासीगण बोगना थाना मरदह को दो अदद पिस्‍टल, तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। इनके उपर थाने में हत्‍या का मुकदमा दर्ज था। अभियुक्‍तों ने बताया कि तीन वर्ष पहले अनिल सिंह ने मुझे बाम्‍बे में मारा-पीटा था जिसमे हमे काफी चोटें आई थी। संयोगबस मैं बच गया और घर आकर रहने लगा और इस बार जब अनिल सिंह मुम्‍बई से घर आये तो हम लोग बदला लेने के लिए योजना बनाकर अनिल सिंह को दरवाजे पर जाकर गोली मार दिये।


 
 '