Ghazipur: बिहार की सीमाएं सील, चक्रमण करती रही पुलिस
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बारा बिहार में पहले चरण के चुनाव के मद्देनजर गहमर क्षेत्र से लगने वाली बिहार सीमा को 48 घंटे पहले सोमवार को सील कर दिया गया था। मंगलवार को सड़क मार्ग के साथ ही जलमार्गों पर बिहार पुलिस के साथ अर्द्धसैनिक बल के जवान सुबह से ही कांबिग करते रहे। सीमा पर अलर्ट जारी करते हुए मतदान संपन्न होने तक सभी की आवाजाही पर रोक रही, मतदान खत्म होने के बाद ही शाम को आवागमन सुचारू हो सका।
गहमर थाना क्षेत्र में बिहार से लगने वाली ताड़ीघाट - बारा मार्ग स्थित कर्मनाशा पुल एवं देवल पुल के पास सीमा को सील किया गया था। बार्डर पर स्थित गहमर थाना एवं बारा चौकी को अलर्ट किया गया था। पुलिस लगातार बिहार के सीमावर्ती गांवों के लोगों की संपर्क में रही ताकि कानून व सुरक्षा व्यवस्था को बरकरार रखा जा सके। प्रभारी निरीक्षक गहमर दिलीप सिंह ने सीमावर्ती गांवों का गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण किए। उनके नेतृत्व में पुलिस टीम मंगलवार को दिनभर बिहार सीमा एवं कर्मनाशा नदी के तट पर स्थित गांवों का भ्रमण करती रही। गहमर क्षेत्र के जिन दो स्थानों पर सीमा सील की गई थी, वहां बैरियर लगाकर चेकिग अभियान भी चलाया गया।