Today Breaking News

Ghazipur: 12 ओवरलोड ट्रकों का चालान, 7.50 लाख का जुर्माना

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. रेवतीपुर यात्री कर अधिकारी मनोज कुमार ने बुधवार को 12 ओवरलोड ट्रकों का चालान करने के साथ ही सात लाख 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। इससे ट्रक चालकों में खलबली मच गई। बहुत से चालक ट्रक लेकर फरार हो गए।

जिलाधिकारी के निर्देश पर ओवरलोड वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग द्वारा सघन चेकिग अभियान चलाया जा रहा है। प्रतिदिनि पीटीओ दर्जनों वाहनों के खिलाफ कार्रवाई कर प्रत्येक के खिलाफ लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगा रहे हैं। बावजूद इसके ओवरलोड रुकने का नाम नहीं ले रहा है। यही कारण है कि प्रतिदिन यह कार्रवाई चल रही है। मंगलवार को पीटीओ सुहवल थाना क्षेत्र में कार्रवाई तो वहीं बुधवार को रेवतीपुर पहुंच गए। स्थानीय पुलिस की मदद से कुल 12 ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई करत हुए सात लाख 50 हजार रुपये जुर्माना लगाया है। उन्होंने कहा कि ओवरलोड वाहन चालकों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। सबसे ज्यादा ओवरलोड वाहन ताड़ीघाट-बारा मार्ग तथा जमानियां-सैयदराजा से होकर गुजर रहे हैं। ओवरलोड वाहनों का संचालन किसी भी सूरत में नहीं होने देंगे।

 
 '