Ghazipur:पांच गुना हुआ प्याज का भाव, जिलाधिकारी एमपी सिंह ने बैठाई जांच
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बाजार में तेजी से बढ़ रहे प्याज के भाव का जिलाधिकारी एमपी सिंह ने संज्ञान लिया है।
सभी उपजिलाधिकारियों व क्षेत्राधिकारियों सहित जिला उद्यान अधिकारी को पत्र लिखकर जांच-पड़ताल करने का निर्देश दिया है कि कहीं प्याज डंप तो नहीं किया जा रहा या यह भाव स्थानीय स्तर पर कृत्रिम रूप से तो नहीं बढ़ाया जा रहा है। लेकिन डीएम के इस निर्देश पर सप्ताह भर बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है।