Ghazipur: कार ओवरटेक कर बदमाशो ने चलाई गोली, क्षेत्र में दहशत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दिनदहाड़े बदमाशो ने कार पर फायर कर छावनी लाइन में दहशत फैला दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के हाथीखाना निवासी बृजेश यादव, फाक्सगंज निवासी विवेक यादव और सकरा गांव निवासी अमित यादव तीनो युवको ने बताया कि चार पहिया वाहन से प्रसादपुर छावनी लाइन की तरफ से अपने घर जा रहें थे तभी पीछे से चार पहिया वाहन में सवार बदमाशो ने गाड़ी से पास लेकर चलती कार से फायर कर किया। गाड़ी के बोनट पर एक गोली का निशान भी मिला है।
गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गये तब तक वह लोग फरार हो चुके थे। गोली चलने की सूचना मिलते ही प्रसादपुर छावनी लाइन में हड़कंप मच गया, ग्रामीणो ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी तो सूचना मिलते ही शहर कोतवाल विमल कुमार मिश्रा, गोराबाजार चौकी इंचार्ज अनुराग गोस्वामी हमराहियो के साथ मौके पर पहुंच गये और सीसी फुटेज का पूरा वीडियो भी अपने कब्जे में ले लिया। वहीं बृजेश यादव ने दोनो के खिलाफ नामजद तहरीर दे दिया है। इस मामले में शहर कोतवाल विमल कुमार मिश्रा ने बताया कि अपराधियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
