Ghazipur: विद्युत विभाग के भोर में छापेमारी में 29 पर एफआइआर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बिजली विभाग की टीम ने शुक्रवार की भोर में छापेमारी कर चोरी करने वाले 29 लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई। टीम के सदस्यों ने करीब 85 घरों के कनेक्शन जांचे। इसकी जानकारी होने पर मोहल्लें में अफरा-तफरी मची रही।
विद्युत एवं विजिलेंस विभाग ने संयुक्त रूप से नगर के लकड़ी का टाल, नक्खास, झंडातर, तुलसिया का पुल, कचौड़ी गली, बरबरहना एवं आस-पास के क्षेत्रों में मार्निंग रेड की। इसमें करीब दो दर्जन से अधिक लोग बाइपास बिजली चोरी करते पाए गए। इनके खिलाफ रौजा स्थित बिजली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गई। छापेमारी की कार्रवाई भोर में तीन से सुबह सात बजे तक चली।
शहर एसडीओ शिवम राय ने बताया कि सभी लोग विद्युत बिल का भुगतान समय से करें एवं रात में कटिया लगा कर विद्युत उपभोग न करे अन्यथा उन्हें इसी तरह से मार्निंग रेड में पकड़े जाने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही राजस्व भी क्षतिपूर्ति के रूप में तत्काल वसूली जाएगी। चेकिग टीम में मुख्य रूप से विजिलेंस इंस्पेक्टर एके सिंह, जेई विजिलेंस पंकज चौहान, विभागीय जेई रोहित कुमार, अविनाश सिंह, विनय तिवारी, रॉज सैनी, मोनू, संदीप, दिलीप, अजय, बबन लाइनमैन सहित समस्त कर्मचारी मौजूद थे।