Today Breaking News

20 अक्तूबर से चलेगी मण्डुवाडीह-नई दिल्ली पूजा स्पेशल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. 02581/82 मण्डुवाडीह-नई दिल्ली सुपरफास्ट पूजा स्पेशल ट्रेन 20 अक्तूबर से एक दिसंबर तक चलेगी। 02581 मण्डुवाडीह-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 20 अक्तूबर से 30 नवंबर तक प्रतिदिन मण्डुवाडीह से रात 22.30 बजे चलकर देर रात 01.35 बजे प्रयागराज जंक्शन आएगी।

यह ट्रेन सुबह 04.15 बजे कानपुर सेंट्रल, 11.32 बजे गाजियाबाद तथा दोपहर 12.15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। 02582 नई दिल्ली-मड़ुआडीह स्पेशल ट्रेन 20 अक्तूबर से एक दिसंबर तक रात 22.35 बजे नई दिल्ली से प्रस्थान करेगी। 

ये भी पढ़े: रेलवे ने चलाई कई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, उत्तर प्रदेश के इन प्रमुख स्टेशनों से गुजरेंगी

यह ट्रेन रात 23.16 बजे गाजियाबाद. सुबह 4.40 बजे कानपुर, 8.00 बजे प्रयागराज जंक्शन आकर 11.10 बजे मड़ुआडीह पहुंचेगी। ट्रेन में लगेज सह जेनरेटर यान के दो. साधारण सेकंड क्लास चार, स्लीपर नौ, एसी सेकंड एक, एसी प्रथम व द्वितीय एक और एसी थ्री की पांच कोच होंगे।


 
 '