Today Breaking News

Ghazipur: वाराणसी और गाजीपुर जिले को जोड़ने वाले 50 वर्ष पुराने गोमती पुल का मरम्मत शुरू

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. खानपुर, क्षेत्र के खरौना स्थित पुराने गोमती पुल की मरम्मत शुरू हो गई है। राष्ट्रीय राजमार्ग -29 पर वाराणसी और गाजीपुर जिले को जोड़ने वाला गोमती पुल का निर्माण 50 वर्ष पूर्व किया गया था। नया हाइवे एनएच-31 बनाये जाने के उपरांत इस राजमार्ग को फोरलेन कर दिया गया। 

गोमती नदी पर पुल को दो भागों में विभाजित कर अप और डाउन का रूप दिया जा रहा है। एक नये पुल के निर्माण के साथ ही पुराने पुल की जांच पड़ताल के लिए केंद्रीय सेतु निर्माण निगम की टीम ने गहन छानबीन की। इसके बाद इस पुराने पुल को तोड़ने के बजाय इसकी मरम्मत की आवश्यकता बतायी है। सेतु निगम के परियोजना सह तकनीकी अधिकारी समर बहादुर सिंह ने बताया कि गोमती पुल के भार वहन क्षमता में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं मिली है और पुल के सभी खंभे दुरुस्त एवं मजबूत हैं सिर्फ रेलिग और कुछ किनारे के स्लैब को छोड़कर बाकी पुल के सभी खंड पूरी क्षमतावान है। इसलिए कार्यदायी संस्था पीएनसी द्वारा इस पुराने पुल की रेलिग को बदलकर किनारों में थोड़ी सुधार और मरम्मत कर पुराने पुल को नये एनएच-31 के साथ जोड़ दिया जाएगा।

 
 '