Ghazipur: हिस्ट्रीशीटर ने साथियों संग पेट्रोल पंप पर बरसाई गोलियां, चौकीदार की मौत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सैदपुर थाना क्षेत्र के देवचंदपुर गांव स्थित पेट्रोल पंप पर तैनात चौकीदार को बुधवार की रात हिस्ट्रीशीटर ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। साथ ही दूसरे चौकीदार को भी असलहे की मुठिया से मारकर घायल कर दिया। उनका इलाज वाराणसी स्थित निजी नर्सिंग होम में चल रहा है। रात में सूचना पाकर पुलिस कप्तान ओमप्रकाश सिंह व एसपी सिटी गोपीनाथ मुंडे समेत कई थानों की पुलिस पहुंच गई।
इसके बाद उसने अपने साथी से फायरिंग करने के लिए कहा। शनि के साथी ने दो राउंड हवाई फायरिंग किया। पेट्रोल पंप मालिक शिवमूरत द्वारा मना करने पर शनि अपने सभी साथियों के साथ उतर गया और ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने लगा। इस बीच पेट्रोल पंप के दूसरे चौकीदार देवचंदपुर निवासी त्रिभुवन नारायण सिंह (55) को एक गोली लग गई। गोली लगने के बाद त्रिभुवन बंदूक लेने के लिए दौड़कर अंदर गए। तभी बदमाशों ने दौड़ाकर उन्हें कनपटी पर गोली मार दिया। पेट्रोल पंप संचालक के भाई नीरज पांडेय को भी मुठिया से मारकर घायल कर दिया। इसके बाद कई राउंड फायरिंग करते हुए भाग निकले।
आनन-फानन इलाज के लिए त्रिभुवन व शिवमूरत को वाराणसी ले जाया। त्रिभुवन को वहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। शिवमूरत का इलाज चल रहा है। इस मामले में पेट्रोल पंप संचालक अजय पांडेय ने शनि उर्फ कर्मवीर सिंह एवं आनंद उर्फ ढोलक समेत 10-11 अज्ञात के खिलाफ तहरीर दिया है। एसपी ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि नामजद अपराधियों के यहां दबिश दी जा रही है। वे फरार हैं, शीघ्र ही वह पुलिस गिरफ्त में होंगे।
विधायक की हत्या कर आया था चर्चा में: शनि ने वर्ष 2008-09 में विधायक बीजू पटनायक की हत्या की थी। उसी समय उसका नाम सुर्खियों में आया था। वह सैदपुर थाना का टॉप टेन अपराधी है। उसके खिलाफ हत्या लूट समेत कई मामले दर्ज हैं।