Today Breaking News

Ghazipur: करंडा क्षेत्र में चला विद्युत चेकिंग अभियान, 10 लोगो पर एफआईआर दर्ज

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. अधीक्षण अभियंता  के निर्देशन पर  उपखंड नंदगंज करंडा क्षेत्र के धरम्मरपुर गांव में आज विद्युत विभाग तथा विजीलेंस की सयुक्त टीम ने मुख्य रुप से चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें कुल 25 घरों की जांच हुई जिसमें 10 हजार से अधिक बिजली बिल बकायेदारों पर 15 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गये,वही चोरी से बिजली जला रहे 10 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया। 

गांव में धड़पकड़ होने से लोगों में खलबली मची रही। एसडीओ नंदगंज अमित कुमार ने सभी उपभोक्ताओं से अपील किया कि जिसका जिसका अभी तक विजली का कनेक्शन नही हुवा है वे लोग तत्काल उपखण्ड कार्यालय नंदगंज जाकर अपना कनेक्शन करा लें एवम जिसका भी बिल बाकी है चाहे वह छोटा उपभोक्ता हो या बड़ा सभी लोग तत्काल अपने अपने बिल का भुगतान अवश्य कर दे। नही तो अन्यथा की स्तिथि में विभागीय कार्यवाही करने के साथ साथ विविध कार्यवाही करते हुवे एफआईआर दर्ज करने को बाध्य होऊंगा।जाँच टीम में बिजिलेंस इंस्पेक्टर एके0 सिंह,जेई पंकज कुमार,जेई रमेश ,बिजिलेंस जेई पकंज चौहान,इंसाफ अली,रीडर सुपरवाइजर अमृतराज मिश्रा,रामधन ,सलाउद्दीन ,शमीम ,लक्ष्मी ,मनोज वर्मा सूर्यप्रकाश राय,रीडर सत्यपाल सिंह,अशोक प्रजापति,के साथ संविदा कर्मी भी मौजूद रहे।


 
 '