Ghazipur: सास-ससुर की डांट से क्षुब्ध विवाहिता ने लगाई फांसी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मरदह, गहिली बसरिकपुर में बुधवार की भोर में सास-ससुर की डांट से क्षुब्ध विवाहिता कंचन (26) ने कच्चे मकान के कमरे में धरन के सहारे साड़ी के फंदे से झूलकर जान दे दी।
परिजनों के मुताबिक कंचन शाम को कहीं गई थी और कुछ देर बाद लौटी तो उसकी सास सुदमी देवी एवं ससुर पारस राम ने डांट पिलाई। यह उसे बेहद नागवार लगा। खाना खाने के बाद वह कमरे में चली गई। रो रहे तीन साल के बेटे सत्या को पीटने लगी तो सास-ससुर पुन: पहुंचकर डांट फटकार लगाए। इसके बाद लोग सोने चले गए। बुधवार की भोर में जब परिजनों ने कंचन को साड़ी के फंदे के सहारे लटकते देखा तो उनके होश उड़ गए। आनन-फानन साड़ी काटकर नीचे उतारा गया लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। कंचन ने बांस की सीढ़ी के सहारे धरन में साड़ी लटकाया था। सीओ कासिमाबाद महिपाल पाठकने मौका मुआयना किया। कंचन का पति विजय जखनियां स्थित प्राइवेट बैंक में कर्मचारी है। रविवार को अवकाश पर ही वह घर रहता है। थानाध्यक्ष कमलेश पाल ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के सही कारणों का पता लग सकेगा ।