Ghazipur: शादी से इनकार पर मनबढ़ युवक किशोरी को लेकर फरार, अपहरण का मुकदमा दर्ज
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. खानपुर शादी से इनकार पर मनबढ़ युवक किशोरी को लेकर लेकर फरार हो गया। किशोरी की मां ने अलिमापुर गांव निवासी युवक प्रिस कुमार के खिलाफ खानपुर थाना में शादी का दबाव बनाने एवं किशोरी के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
प्रिस गत 12 अक्टूबर को किशोरी के घर पहुंचा। खरीदारी के लिए सिधौना जाने की बात कहकर किशोरी को साथ लेकर निकल गया। शाम तक वापस नहीं आया तो घरवालों ने खोजबीन शुरू की। दो दिनों तक कुछ पता न चलने पर पीड़िता की मां ने 14 अक्टूबर को तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की। सिधौना चौकी इंचार्ज योगेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि युवक के मोबाइल का काल रिकार्ड व लोकेशन ट्रेस कर लिया गया है। शीघ्र ही उसे गिरफ्तार कर किशोरी को बरामद कर लिया जाएगा।