Today Breaking News

Ghazipur: 450 साल की अतिप्राचीन रामलीला परंपरा की बच्चा तिवारी ने की शुरुआत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. अति प्राचीन श्रीरामलीला कमेटी “हरिशंकरी” के तत्वधान में इस वर्ष कोविड 19 संक्रमण को ध्यान में रखते हुए शासन की गाइड लाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दिनांक 13 अक्टूबर दिन ‘मंगलवार’ (एकादशी) को सांयकाल 7 बजे से गाज़ीपुर की पारंपरिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक परंपरा का निर्वहन करते हुए हरिशंकरी के राम चबूतरे पर श्री राम सिंहासन पर सादे ढंग से बिना किसी लाउड स्पीकर के वेद मंत्रोच्चारण के साथ धनुष मुकुट का पूजन किया गया। 

पूजन के दौरान वंदे वाणी विनायकों रामलीला मण्डल द्वारा पूरे भक्तिभाव से श्री रामचरित मानस ग्रंथ से संगीतमय वातावरण में बिना किसी ध्वनि विस्तारित यंत्र के नारदमोह से संबंधित प्रसंग का पाठ व भजन कीर्तन करके श्री राम चरित मानस जी की आरती करके प्रसाद वितरण का कार्यक्रम सूक्ष्म रूप से किया गया, जिससे गाजीपुर की गौरवशाली अतिप्राचीन रामलीला की परंपरा को सरकार द्वारा जनहित में जारी गाइड लाइन के अनुरूप मनाया गया। राम जन्म और धनुष मुकुट पूजन के दौरान कमेटी के वयोवृद्ध अध्यक्ष श्री दीनानाथ गुप्त, मंत्री ओमप्रकाश तिवारी “बच्चा”, अभय अग्रवाल, योगेश वर्मा, विनय सिंह, पंडित कृष्ण बिहारी, पंडित लव त्रिवेदी, कुश त्रिवेदी, वीरेश राम वर्मा, शिवपूजन तिवारी, सरदार चरनजीत सिंह, श्रवण गुप्ता, विश्वम्भर गुप्ता “लल्ली” डॉ गोपाल जी पांडेय, रोहित अग्रवाल, गोपाल जी अग्रवाल, रामसिंह यादव, छोटे शर्मा, रामसमुझ, मनोज तिवारी, राजा भईया तिवारी के साथ हरिशंकरी के निवासीगण उपस्थित रहे।


 
 '