Ghazipur: शम्मे हुसैनी अस्पताल पर आज फिर होगी सुनवाई
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मुख्तार अंसारी के करीबी मो. आजम के शम्मे हुसैनी अस्पताल पर आज यानि गुरुवार को फिर से सुनवाई होगी। हाइकोर्ट के निर्देश पर संचालक द्वारा जिलाधिकारी के यहां अपील की गई थी। सुनवाई के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। हाइकोर्ट ने गजल होटल के मालिकान को भी दस दिन का समय देते हुए जिलाधिकारी के यहां अपील करने मौका दिया था, लेकिन अभी तक इनकी ओर से कोई अपील दाखिल नहीं की गई है।
सदर एसडीएम की कोर्ट ने बीते आठ अक्टूबर को मुख्तार की पत्नी अफ्शां अंसारी, उनके बेटे अब्बास व उमर अंसारी के नाम से संचालित महुआबाग स्थित गजल होटल व मो. आजम के शम्मे हुसैनी अस्पताल को ध्वस्त करने का आदेश जारी किया था। उन्होंने स्वयं ध्वस्त करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया था। इस बीच दोनों के मालिकान हाइकोर्ट चले गए। इस पर हाइकोर्ट ने दस दिनों का समय देते हुए जिलाधिकारी के यहां अपील दाखिल करने को कहा था। शम्मे हुसैनी के मालिकान ने तो अपील की, लेकिन गजल होटल द्वारा कोई अपील नहीं हुई है। हालांकि अभी उनके पास करीब चार दिनों का समय है।
शम्मे हुसैनी के संचालक द्वारा जिलाधिकारी के यहां दाखिल की गई अपील के निस्तारण के लिए आज सुनवाई होगी। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। गजल होटल के मालिक द्वारा अभी तक कोई अपील नहीं की गई है।- प्रभास कुमार, सदर एसडीएम।