Ghazipur: कार्य में लापरवाह बरतने पर 3 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जमानियां त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तहसीलदार आलोक कुमार ने ब्लाक सभागार कक्ष में गुरुवार को बीएलओ व सुपरवाइजरों के साथ समीक्षा बैठक की। कार्य में लापरवाह बरतने पर तीन बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
तहसीलदार ने बीएलओ व सुपरवाइजर से मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य के प्रगति की जानकारी ली। इसके बाद संबंधित बीएलओ सुपरवाइजर को कार्य में तेजी लाने का दिशा निर्देश दिया। कहा कि ऑनलाइन प्राप्त हो रहे आवेदनों का ग्राम पंचायत वार प्राप्त कराया जाए और तत्काल सत्यापन कर निस्तारित होना चाहिए। साथ ही निर्वाचन आयोग द्वारा बनाये गए बीएलओ एप को पर भी तेजी से लक्ष्य पूरा करने हेतु निर्देशित किया गया। बीडीओ हरिनारायण, एडीओ पंचायत व ग्राम विकास अधिकारी मनोज कुमार यादव आदि थे।