Ghazipur: आपस में भिड़े 2 ट्रक, 3 हुए घायल, लगा जाम
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सुहवल थाना क्षेत्र के कालूपुर तिराहे के पास गुरुवार की भोर करीब तीन बजे दो ट्रकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। इससे दोनों ट्रकों का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में मऊ निवासी चालक उमेश कुमार, रत्नेश व खलासी श्यामनारायन (32) निवासी गोरखपुर गंभीर रूप से घायल हो गए।
भिड़ंत के बाद मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की काफी लंबी कतार लग गई। पुलिस घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। पुलिसकर्मियों के कड़ी मशक्कत से करीब पांच घंटे बाद जमा समाप्त हो सका। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक सीमेंट लदा ट्रक जमानियां से गाजीपुर की तरफ जा रहा था। इसी बीच गाजीपुर की तरफ से एक खाली तेज रफ्तार ट्रक के अंसतुलित होने से दोनों में जोरदार टक्कर हो गई।