धान खरीदी में गड़बड़ी, CM योगी ने जेल भेजने के दिए निर्देश, 10 पर मुकदमा दर्ज
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. किसानों से जुड़े मुद्दों पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बेहत सख्त हो गई है। धान खरीद में अनियमितता को लेकर सरकार ने कड़ी कार्रवाई कर इसकी संदेश भी दे दिया है। शासन स्तर पर ऐसी हर शिकायत का संज्ञान लिया जा रहा है और कड़ी कार्रवाई भी की जा रही है। इस क्रम में घान क्रय केंद्रों के आठ प्रभारियों समेत 10 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआइआर दर्ज की जा चुकी है।
इसी प्रकार बरेली मंडल के पांच केद्र प्रभारियों को निलंबित किया जा चुका है। चार केंद्र प्रभारियों के खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि, 21 के खिलाफ चेतावनी और 178 के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। कुल मिलाकर अब तक 208 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है। जिन क्रय केंद्र के प्रभारियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज हुई है उनमें पीलीभीत के तीन, बरेली, कानपुर नगर, हरदोई के एक-एक, शाहजहांपुर के दो हैं। इसके अलावा हरदोई के एक बिचौलिये और अन्य व्यक्ति के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है।
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही कह चुके हैं कि हर किसान के धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य एमएसपी पर धान खरीदा जाना चाहिए। इसके लिए संबधित जिलाधिकारी जवाबदेह होंगे। इस क्रम में खरीफ के मौजूदा सीजन में अब तक 21 हजार से अधिक किसानों से 15,42,566 क्विंटल धान की खरीद की जा चुकी है। कृषि विभाग के पोर्टल पर अब तक 4,77,121 किसानों ने अपना पंजीकरण कराया है। इनमें से 2,93,073 का सत्यापन भी हो चुका है।