Today Breaking News

असहाय, बीमार और बुजुर्ग रेल यात्रियों को जल्द मिलेगी बैटरी चालित कार की सुविधा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. असहाय, बीमार और बुजुर्ग रेल यात्रियों को साधन के लिए परेशान नहीं होना होगा। बैटरी आपरेटेड कार (बीओसी) के जरिए उन्हें वाराणसी जंक्शन पर एक जगह से दूसरी जगह आने-जाने की सुविधा मिलेगी। यात्री मामूली कीमत चुकाकर प्लेटफार्म तक इसके जरिए आसानी से पहुंच सकेंगे। इस योजना को लागू करने से पूर्व उत्तर रेलवे ने मंडल से प्रस्ताव मांगा है।

ऐसे बुक होंगे बीओसी

इसकी बुकिंग तीन तरीके से कर सकते हैं। स्टेशन पहुंचने पर पूछताछ केंद्र से पता लगाना होगा। इसके बाद संबंधित काउंटर पर जाकर बुकिंग की जा सकती है। हेल्पलाइन नंबर 139 पर काल करके भी बुकिंग कर सकते हैं। इसके अलावा टिकट बुकिंग के दौरान ही इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन यानी आइआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी बैटरी वाली कार की बुकिंग कर सकते हैं।


महानगरों में है यह सुविधा 

दिल्ली, मुंबई, गुजरात सहित देश के कई रेलवे स्टेशनों पर यह सुविधा उपलब्ध है। बंगलुरू में यह सर्विस सबसे पहले 2006 में शुरू की गई थी। इसके बाद से देश के ज्यादातर बड़े स्टेशनों पर यह सेवा मिलने लगी। कई रेलवे स्टेशनों पर इसके लिए अलग से फोन नंबर भी जारी किए गए हैं। छोटी कार होने की वजह से इसमें ड्राइवर को एक जगह से दूसरी जगह जाने में किसी तरह की समस्या नहीं होती।


ई-रिक्शा योजना को लगा पलीता

दो वर्ष पूर्व कैंट स्टेशन पर बुजुर्ग और बीमार यात्रियों को लाने और ले जाने के लिए तीन ई-रिक्शा लगाए गए थे। स्वयंसेवी संस्था ने इसके संचालन और देखरेख की जिम्मेदारी उठाई थी। हालांकि कुछ ही दिनों बाद ई-रिक्शा यहां से हटा दिए गए। कैंट स्टेशन पर प्रस्तावित रिमाडलिंग के कार्य और स्थान के अभाव में यह योजना ज्यादा दिनों तक मूर्तरूप नहीं ले सकी। वहीं, मंडुआडीह स्टेशन पर गोल्फ कार फिलहाल कोविड के चलते बंद है।


उत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर बैटरी आपरेटेड कार चलाने की योजना है

उत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर बैटरी आपरेटेड कार चलाने की योजना है, इस बाबत मंडल से प्रस्ताव मांगा गया है।- दीपक कुमार, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, उत्तर रेलवे

 
 '