Today Breaking News

15 अक्टूबर से कुछ शर्तों के साथ खुलेंगे सभी उच्च शिक्षा संस्थान

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश में उच्च शिक्षा के सभी संस्थान 15 अक्टूबर से खोले जाएंगे। बायोमीट्रिक उपस्थिति पर रोक रहेगी। ऑनलाइन कक्षाओं पर ज्यादा फोकस रहेगा। प्रयोगशाला में अधिकतम क्षमता का पुनर्निर्धारण करना होगा। उच्च शिक्षा विभाग के विशेष सचिव योगेन्द्र दत्त त्रिपाठी ने आदेश जारी कर दिया है। उच्च शिक्षा के शैक्षणिक संस्थानों को शोधार्थियों, परास्नातक विज्ञान और तकनीकी विद्यार्थियों के प्रयोगशाला संबंधी कामों के लिए ही खोला जाएगा।  

विवि, महाविद्यालयों या संस्थानों को खोलने से पहले कोविड 19 के सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। प्रयोगशाला की सतहों को सैनिटाइज किया जाएगा। स्विमिंग पूल बंद रहेंगे। प्रवेश द्वार पर 6 फुट की दूरी पर निशान बनाए जाएंगे। प्रयोगशाला में चार वर्ग फुट की जगह एक छात्र के लिए तय की जाएगी। प्रयोगशाला के इस्तेमाल से पहले और बाद में सैनिटाइज किया जाएगा। जहां तक संभव को कैण्टीन बंद रखी जाए। विद्यार्थियों के बीच लैपटॉप, नोटबुक या स्टेशनरी के आदान-प्रदान की अनुमति नहीं दी जाएगी। कॉमन एरिया, शौचालयों व अन्य जगहों को सैनिटाइज किया जाएगा।

'