कब से चलेगी पैसेंजर ट्रेन रेल यात्रियों को हो रही परेशानी!
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जमानियां, दानापुर मंडल की ओर से 63227/63228 मेमों पैसेंजर ट्रेन का संचालन पटना से बक्सर तक कर दिया गया है, लेकिन बक्सर से डीडीयू के बीच संचालन नहीं होने से बारा, भदौरा, उसिया, दरौली स्टेशन से जाने वाले रेल यात्रियों को परेशानी हो रही हैं। बिहार के पटना से डीडीयू के बीच चलने वाली 63227 अप मेमों पैसेंजर ट्रेन का परिचालन केवल पटना से बक्सर तक किया गया है।
ऐसे में बक्सर से डीडीयू के बीच पड़ने वाले स्टेशनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को डीडीयू व वाराणसी जाने में परेशानी हो रही है। कोरोना संक्रमण में 20 मार्च से ही मेमों पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन रेलवे द्वारा बंद किया गया है।
क्या कहते हैं क्षेत्रवासी -
रेलवे की ओर से जो भी स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया हैं उनका ठहराव केवल दिलदारनगर व जमानियां में किया गया लेकिन बारा, भदौरा, उसिया, दरौली स्टेशन पर नहीं है, जबकि क्षेत्र के लोगों के लिए ट्रेन ही एक सुगम साधन है।