Today Breaking News

कुत्ते के हमले में बंदर की मौत, अयोध्या में किया जलप्रवाह

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. बस्ती जिले के रुधौली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत छपिया शिवबरन में सोमवार को कुत्तों के झुंड ने एक बंदर पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मंगरु के मकान के बगल में तड़प रहे बंदर का ग्रामीणों ने इलाज भी कराया, मगर कुछ समय बाद ही उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने प्रधान बृजनंदन मिश्रा की मदद से हिंदू रीति रिवाज के अनुसार बंदर का शव अयोध्या ले जाकर सरयू नदी में प्रवाहित करा दिया।

भंडारा भी होगा

प्रधान ने बताया कि गांव में बंदर की मौत अशुभ मानी जाती है। बंदर के अंतिम संस्कार के बाद शुक्रवार को भंडारा का आयोजन किया जाएगा। 


चारो तरफ हो रही है तारीफ

ग्रामीणों के इस प्रयास की चारो तरफ तारीफ हो रही है। लोग यहां होने वाले भंडारे में चढ़बढ़कर भाग लेने की बात कर रहे हैं।

 
 '