Today Breaking News

Ghazipur: करंट की चपेट में आई मां, बचाने गया बेटा भी आया जद में, दोनों की मौत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर शहर कोतवाली के प्रसादपुर छावनी लाइन में किराए के मकान में रह रहे मां-बेटे की रविवार को करंट की जद में आने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में मातम छा गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सुरक्षित रखने के लिए मर्चरी हाउस भेज दिया।

शहर से सटे डिलियां गांव निवासी प्रीति यादव (40) अपने पुत्र विनय यादव (10) के साथ किराए का मकान लेकर शहर में पढ़ाती थी, जबकि पति वकील यादव सेेना में तैनात हैं। प्लग लगाते समय प्रीति यादव करंट की जद में आ गई। उन्हें बचाने गया छोटा बेटा विनय भी करंट की चपेट में आ गया।


शोरगुल की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मां-बेटे को मृत घोषित कर दिया। जबकि बड़ा बेटा हिमांशु बाल-बाल बच गया। उधर, घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस में सुरक्षित रखवा दिया है। साथ मृत महिला के पति को घटना की सूचना दे दी गई है।

 
 '