सांसद रविकिशन परिसर में गंदगी देख नाराज हुए फिर उठाया झाडू और की सफाई, लोगों को किया प्रेरित
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. फिल्म अभिनेता व सदर सांसद रवि किशन सीरियल 'क्राइम स्टाफ की शूटिंग करने बुढिय़ा माता मंदिर पहुंचे। परिसर में गंदगी देख वह नाराज हुए। उसके बाद खुद झाड़ू उठाया और सफाई की। इसके बाद नारियल फोड़कर उन्होंने शूटिंग का शुभारंभ किया।
उन्होंने लोगों से कहा कि न गंदगी करें, न होने दें। कूड़ा एक निश्चित स्थान पर ही रखें। दुकानदार एक छोटा कूड़ेदान रखें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा व्यापक स्तर पर चलाए जा रहे 'स्वच्छ भारत अभियान का हिस्सा बनें। उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया भारत के आगे नत मस्तक है। प्रधानमंत्री ने स्वच्छता अभियान की शुरुआत काफी पहले कर दी थी। आज पूरी दुनिया में कोरोना कोहराम मचा रहा है, तो लोगों को सफाई करना और सफाई से रहना मजबूरी हो गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जब स्वच्छता अभियान की शुरुआत की थी तब लोग उतने जागरूक नहीं हुए। अब कोरोनावायरस के भय से लोग जागरूक हुए हैं और सफाई भी कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यह मंदिर परिसर है। मंदिर सबसे पवित्र स्थान होता है। जहां मंदिर होता है वहां गंदगी नहीं होता है। हमें मंदिर के चारो तरफ साफ-सफाई रखनी चाहिए। ताकि आने वाले श्रद्धालु प्रेरित हो सकें। उन्होंने कहा कि सफाई अब लोगों के लिए अनिवार्य कार्य हो गया है। इसलिए सफाई से रहें और लोगों को सफाई के प्रति प्रेरित करें। इसी हम सभी का भला है। सफाई से कई रोगों को दूर भाग सकते हैं। इसलिए सभी से निवेदन है कि सभी लोग इसके प्रति गंभीर रहें। रजहीं गांव के प्रधान मुन्ना सिंह को उन्होंने सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर ग्रामीण विधायक विपिन सिंह, कुशीनगर के सांसद विजय दुबे, संत कबीर नगर के सांसद प्रवीण निषाद, क्षेत्रीय मंत्री प्रदीप शुक्ल, समरेंद्र विक्रम सिंह, शिवम द्विवेदी व पवन दुबे आदि उपस्थित थे।