Ghazipur: भदौरा स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव न होने से यात्री परेशान
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दानापुर रेलवे खंड के भदौरा स्टेशन पर कोरोना काल में बंद हुई ट्रेनों का भदौरा स्टेशन पर ठहराव न होने से लोगों में आक्रोश है। प्रतिदिन यात्रा करने वाले लोग सवारी गाड़ी चलाने की मांग कर रहे हैं।
सेवराई तहसील मुख्यालय होने के कारण आसपास के करीब दर्जन भर गांव के सैकड़ों लोग प्रतिदिन स्थानीय भदौरा रेलवे स्टेशन से अपने गंतव्य के लिए यात्रा करते थे। कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन में ट्रेनों के परिचालन बंद होने से लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ रही है। ग्रामीणों को इलाज कराने व दवा लेने तथा व्यापारियों बाजार जाने के लिए महंगे किराए से प्राइवेट साधनों का सहारा लेना पड़ रहा है। इससे समय बर्बादी कि साथ साथ ही जेब ढीली करनी पड़ रही है।
बीमार और असहाय लोगों को ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रीय व्यापारियों को वाराणसी, बक्सर, पटना सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर बाजार जाने के लिए भी परेशान होना पड़ रहा है। भदौरा स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव न होने से ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ है। लोगों ने बताया कि जमानिया- दिलदारनगर समेत अन्य स्टेशनों पर कुछ प्रमुख ट्रेनों का ठहराव कर दिया गया है, लेकिन भदौरा स्टेशन पर अभी तक कोई भी ट्रेन का ठहराव नहीं किया गया है। ग्रामीणों की मांग है कि कम से कम पैसेंजर ट्रेन का ही संचालन शुरू कर दिया जाए, जिससे आम जनता को परेशान न होना पड़े।