बनारस के लस्सी और चाट दुकानदारों से संवाद करेंगे PM मोदी, पूरे प्रदेश में बड़े स्क्रीन पर होगा प्रसारण
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 अक्तूबर को 'पीएम स्वनिधि योजना' में चयनित वेंडरों से ऑनलाइन बात करेंगे। इसके लिए देशभर से वेंडरों का चयन किया गया है। प्रदेश में अकेले वाराणसी में आयोजन होना है। इसके लिए यहां के तीन वेण्डरों को पीएम मोदी से बातचीत के लिए चुना गया है। नदेसर के चाट दुकानदार, लंका के लस्सी दुकानदार के अलावा स्विगी से जुड़ा वेण्डर पीएम मोदी से बातचीत करेगा। दुकानदार अपनी दुकान से ही सीधे जुड़ेंगे।
आयोजन को लेकर तैयारियां चल रही हैं। वाराणसी से ही पूरे प्रदेश में बड़ी स्क्रीन पर प्रसारण होगा। स्थानीय निकाय निदेशक डा. काजल ने इस संबंध में निकाय अधिकारियों को निर्देश भेज दिए हैं। उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार ने आर्थिक पैकेज के रूप में आसान ऋण की सुविधा पीएम स्वनिधि योजना में पटरी दुकानदारों को दी है। यूपी में करीब 588888 आवेदन पंजीकृत हुए हैं। इनमें से 312455 स्वीकृत हुए हैं। इनमें से 159175 का ही ऋण वितरण हो पाया है। ऋण वितरण में तेजी लाने की जरूरत है। विशेषकर बैंक शाखाओं से समन्वय स्थापित करते हुए इसे बांटे जाने का अभियान चलाया जाए।
उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री द्वारा 27 अक्तूबर को प्रात: 10.30 बजे वाराणसी में ऋण वितरण कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसलिए प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में निकाय क्षेत्रों में बड़े टीवी स्क्रीन 54 इंच का लगवाने की तैयारी की जाए। इसके साथ ही सोशल मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया, रोडियो आदि के माध्यम से इन कार्यक्रमों को दिखवाने की व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही जनप्रतिनिधियों के माध्यम से इसे बंटवाने की व्यवस्था की जाए। एक स्थान पर 40-50 से अधिक स्ट्रीट वेंडरों को न बुलवाया जाए। कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 नियमों का अनिवार्य रूप से पालन कराया जाएगा।