Today Breaking News

पॉलीटेक्निक की प्रवेश परीक्षा से वंचित रहे अभ्यर्थियों का भी अब सीधे होगा पॉलीटेक्निक में दाखिला

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. यदि आपने पॉलीटेक्निक की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया था, लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से परीक्षा में शामिल नहीं हो सके थे तो आपके लिए अच्छी खबर है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद बिना परीक्षा के आपको सीधे दाखिले का मौका देगा। सरकारी और सहायता प्राप्त संस्थानों में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से 12 और 15 सितंबर को परीक्षा हुई थी। 

तीन चरणों की काउंसिलिंग पूरी होने के साथ ही 60 हजार सरकारी व सहायता प्राप्त संस्थानों में दाखिला भी हो चुका है। परीक्षा के लिए 3,90894 ने पंजीयन कराया था और उनमे से 2, 40144 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी संस्थानों में प्रवेश के लिए कुल सीटें 2,44972 हैं। ऐसे में कुल सीटों में 4828 सीटों पर आवेदन ही नहीं हुए है। वहीं आवेदन करने वाले 1,50750 अभ्यर्थी परीक्षा से वंचित रह गए थे, अब इनका सीधे प्रवेश लिया जाएगा। 


28 सितंबर को परीक्षा परिणाम आया और 30 सितंबर से ऑनलाइन काउंसिलिंग चल रही है। 24 से शुरू होगा ऑनलाइन पंजीयनवैसे तो अभी आठ चरणों में काउंसिलिंग होनी है, लेकिन प्रवेश परीक्षा से वंचित अभ्यर्थियों का पंजीयन 24 अक्टूबर से खोलने की तैयारी की जा रही है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। परीक्षार्थी परिषद की वेबसाइट जेईईसीयूपी.एनआइसी.इन पर जानकारी ली जा सकती है। परेशानी होने पर टोलफ्री नंबर-18001806589 के अलावा परिषद मुख्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम के नंबरों 0522-2630678 और 0522-2630667 पर संपर्क किया जा सकता है। 


क्या कहत हैं सचिव ?

संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद सचिव एसके वैश्य के मुताबिक, पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष पंजीयन और परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की संख्या कम है। सरकारी, सहायता प्राप्त व निजी संस्थानों की कुल सीटों के मुकाबले परीक्षार्थियों ने प्रवेश परीक्षा नहीं दी। परीक्षा से वंचित ऐसे अभ्यर्थियों को सीधे प्रवेश का अवसर देने के लिए पंजीयन शुरू किया जा रहा है। 24 से पूरी जानकारी परिषद की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। 


पॉलीटेक्निक पर एक नजर

सरकारी संस्थान-150

सहायता प्राप्त संस्थान-19

निजी संस्थान-1127

कुल सीटें-2,44972

कुल पंजीकृत अभ्यर्थी-3,90894

परीक्षा में शामिल-240144

परीक्षा से वंचित-1,50750

'