Today Breaking News

Ghazipur: नियुक्ति पत्र पाकर शिक्षकों के चेहरे पर झलकी खुशी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. लंबी कशमकश और कोर्ट-कचहरी का चक्कर लगाने के बाद भी अधर में लटके सहायक अध्यापकों के हाथ शुक्रवार को नियुक्ति पत्र लगा। जिले में 960 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। कार्यक्रमों का आयोजन सभी विधानसभा क्षेत्रों में किया गया और इस दौरान अतिथियों ने लाभार्थियों को अपने हाथ से नियुक्ति पत्र प्रदान किया। 

इसके साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री कार्यक्रम से रूबरू हुए और प्रदेश सरकार की उपल्ब्धियों की जानकारी दी। शुक्रवार को जिले में कुल 960 सहायक अध्यापको को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। इसमें जिला पंचायत सभागार में 48, स्नातकोत्तर महा विद्यालय गोराबाजार में 362, सैदपुर में 352, मुहम्मदाबाद में 198 नव नियुक्त सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र बांटा गया। एनआईसी में मुख्यमंत्री द्वारा वीडियो कॉफ्रेन्सिंग के माध्यम नवनियुक्त सहायक अध्यापकों के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में प्रतिभाग किया। प्रभारी मंत्री आनंद स्वरुप शुक्ला ने जिला पंचायत सभागार में सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। 


उन्होंने पांच लाभार्थियों को अपने हाथ से नियुक्ति पत्र प्रदान किया। जिलाधिकारी एमपी सिंह, विधायक जमानियां सुनीता सिंह, विधायक सदर संगीता बलवंत, मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, उपजिलाधिकारी सदर, बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। सदर विधायक संगीता बलवंत ने पीजी कालेज और जमानियां विधायक सुनीता सिंह ने भी अपने क्षेत्र के लाभाथिर्याें को नियुक्ति पत्र बांटे। टाउन नेशनल इंटर कालेज में एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने स्थानीय स्तर पर इसकी शुरुआत की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने कहा कि शिक्षकों को केवल नियुक्तिपत्र नहीं भारत के भविष्य की जिम्मेदारी सौंप रहा हूं। 


यह शिक्षक प्रदेश मेें स्कूल को आदर्श स्कूल बनाएंगे तो मैं इनका उत्साहवर्धन करने जरूर आऊंगा। साथ ही नवनियुक्त शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि योग्यता और क्षमता की कहीं पर उपेक्षा नहीं होनी चाहिए। एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने सैदपुर में टाउन नेशनल इंटर कॉलेज में 352 लोगों को प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति पत्र का वितरण किया। इस अवसर पर रघुवंशी सैदपुर, एसडीएम अनिरुद्ध सिंह, डॉ प्रदीप पाठक, आनंद, राजन उपस्थित रहे।


 
 '