मम्मी-पापा की डांट से नाराज कक्षा चार की बच्ची ने खुद को लगाई फांसी, दे दी जान
गाजीपुर न्यूज़ टीम, बस्ती. बस्ती में कक्षा चार में पढ़ने वाली एक बच्ची ने माता पिता के डांटने से नाराज होकर खुद को फांसी लगाकर जान दे दी। यह घटना बस्ती के नगर थाना क्षेत्र के उग्रसेनपुर (पोखरनी) की है।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को बच्ची को उसके मम्मी-पापा ने किसी बात पर डांट दिया था। इससे नाराज बच्ची ने रात में 11 बजे के करीब खुदको फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जसईपुर निवासी प्राइवेट फाइनेंस कंपनी के एजेंट पवन कुमार शुक्ल पोखरनी चौराहे के पास उग्रसेनपुर में सड़क किनारे मकान बनवा कर सपरिवार रहते हैं। शुक्रवार को किसी बात को लेकर पवन और उनकी पत्नी ने तेरह वर्षीय बेटी रागिनी को डांट दिया। नाराज रागिनी छत पर चली गई। देर रात जब पवन ने रागिनी के कमरे का दरवाजा खटखटाया तो यह अंदर से बंद मिला।
अनहोनी की आशंका होने पर परिवार के सदस्यों ने ग्राम प्रधान रामलखन उपाध्याय को बुलाया। प्रधान और ग्रामीणों की मौजूदगी में हलका दरोगा तरुण शुक्ल ने नट-बोल्ट ढीला कर दरवाजा खोला तो रागिनी कुंडी में दुपट्टे का फंदा लगाकर लटकी मिली। थाना प्रभारी सतानंद पांडेय भी मौके पर पहुंच गए।