चर्चित वन माफिया जैसराम की 1.89 करोड़ की संपत्ति कुर्क, गैंग में शामिल भतीजे की बोलेरो भी कुर्क
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. चर्चित वन माफिया जैसराम निषाद की 1.89 करोड़ की संपत्ति कैंपियरगंज तहसीलदार के नेतृत्व में पहुंची राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम ने कुर्क कर ली। साथ ही उसके रिहायशी मकान को भी सील कर दिया गया। मौके पर माफिया की दो गाड़ी नहीं मिली। उसके परिजनों ने उसे भी पुलिस के हवाले कर देने का भरोसा दिया है। गैंगस्टर अधिनियम के तहत उसके विरुद्ध कुर्की की कार्रवाई की गई है। माफिया के गैंग में शामिल उसके चचेरे भाई की बोलेरो गाड़ी भी जब्त की गई है।
कैंपियरगंज क्षेत्र के मूसाबार, बुढ़लिया टोला निवासी जैसराम के विरुद्ध कैंपियरगंज और फरेंदा जंगल से बड़े पैमाने पर पेड़ों की कटान कराने के आरोप में कई मुकदमे दर्ज हैं। इस आधार पर वन विभाग ने उसे माफिया घोषित कर रखा है। मूसाबार निवासी मनोज उसकी गैंग के सक्रिय सदस्य के रूप में चिह्नित है। वन विभाग की सिफारिश पर पुलिस ने काफी पहले जैसराम के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई की थी। साथ ही उसकी संपत्ति चिह्नित कर उसे जब्त करने के लिए डीएम को रिपोर्ट भेज दी थी। 15 अक्टूबर को डीएम ने माफिया की संपत्ति कुर्क कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया था।
राजस्व टीम और कैंपियरगंज तथा पीपीगंज थाने की पुलिस के साथ कैंपियरगंज तहसीलदार शशिभूषण पाठक ने बुढ़लिया टोला पहुंचकर माफिया के रिहायशी मकान को सील कर दिया। उसकी .405 और .212 हेक्टेयर जमीन भी जब्त कर ली। उसकी स्कार्पियो तथा बोलेरो गाड़ी भी जब्त की जानी थी, लेकिन कार्रवाई के दौरान दोनों गाडिय़ां नहीं मिलीं। माफिया ने जमीन और गाड़ी दो पत्नियों निर्मला देवी और सत्यभामा के नाम से खरीद रखी थी। प्रभागीय वनाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि बहुत जल्द दूसरे वन माफिया की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी। गोरखपुर वन प्रभाग के महराजगंज और गोरखपुर जिले में 16 वन माफिया चिह्नित हैं।