Ghazipur: गाज़ीपुर में बेख़ौफ़ हुए अपराधी 7 दिन में 8 को मारी गोली, 4 की मौत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में लगातार दुस्साहसिक वारदातें हो रही हैं और पुलिस केवल हाथ मलती रह जा रही है। स्थिति यह हो गई है कि पिछले सात दिन में ही आठ लोगों को गोली मार दी गई। इनमें चार लोगों की मौत भी हो गई। बुधवार को नंदगंज के दवोपुर मड़ई गांव में बेहद दुस्साहसिक अंदाज में एक किसान को गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया गया।
स्कार्पियो सवार आधा दर्जन बदमाशों ने किसान को दौड़ाकर गोलियां मारीं। वारदात को अंजाम देकर भाग रहे हमलावरों में से दो को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और बुरी तरह पिटाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। पिटाई से दोनों हमलावरों की हालत भी गंभीर है। स्कार्पियो छोड़कर अन्य हमलावर खेतों के रास्ते फरार हो गए।
इससे पहले 14 अक्तूबर को सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के देवचंदपुर गांव में स्थित पेट्रोल पम्प पर गांव के ही त्रिभुवन सिंह (51) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गार्ड शिवमूरत सिंह (45) को भी गोली मारी गई। अगले दिन 15 अक्टूबर की शाम बैंक के फ्रेन्चाइजी संचालक रामसंत यादवको गोली मारकर बदमाशों ने 3.40 लाख रुपया लूट लिया था। इस दौरान संचालक को बचाने आए चौथी बाध गांव निवासी सूर्यभान चौहान (30) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बदमाश उसकी बाइक भी लूट ले गए थे।
19 अक्तूबर की देर शाम मरदह के बोगना गांव में अनिल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस दौरान हरकेश राम को भी गोली मारी गई। 20 अक्तूबर को कोतवाली क्षेत्र के सकरा गांव निवासी प्रापर्टी डीलर के बेटे अश्वनी कुमार को हमलावरों ने गोली मार दी। वह अभी अस्पताल में भर्ती है। इधर बुधवार को एक बार फिर गोलियां तड़तड़ाईं। नंदगंज थाना क्षेत्र के दवोपुर (मड़ई) गांव में अवधेश यादव (40) को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया।