Today Breaking News

Ghazipur: समाजवादियों ने DM को सौंपा ज्ञापन, बोले विधायक डा. विरेंद्र यादव प्रदेश में अपराध चरम पर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव के आवाहन पर प्रदेश में ध्वस्त कानून व्यवस्था के खिलाफ समाजवादी पार्टी गाजीपुर के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष रामधारी यादव के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल के नाम से संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। 

ज्ञापन सौंपने के पूर्व पार्टी कार्यालय समता भवन पर आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान जंगीपुर विधायक डॉक्टर वीरेंद्र यादव ने इस अवसर पर कहा कि आज भाजपा सरकार के राज में उत्तर प्रदेश की बहन बेटियों की कोई सुरक्षा नहीं है,अपराधियों के समक्ष सरकार ने सरेंडर कर रखा है ,आए दिन बच्चियां हैवानियत की शिकार हो रही है, जिला एवं पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में बलिया के दुर्जनपुर गांव में जयप्रकाश पाल की हत्या हो गयी, ‌इसके ए बावजूद सरकार के लोग अपराधियों को सजा देने के बजाय उन्हें बचाने में व्यस्त है ।भाजपा सरकार का नारी सुरक्षा का दावा झूठा और फरेब भरा है ,योगी सरकार कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने में विफल साबित हुई है। 


हर मोर्चे पर विफल, कलंकपूर्ण भाजपा की योगी सरकार को प्रदेश की गद्दी छोड़ देनी चाहिए। जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने कहा उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है, चारों तरफ अराजकता का बोलबाला है ,पूरे प्रदेश में जंगलराज व्याप्त है, प्रदेश में कानून का राज न होकर सत्ता संरक्षित माफियाओं का राज चल रहा है ,चाहे हाथरस में हुए गैंगरेप का मामला हो ,चाहे बलिया जनपद के दुर्जनपुर में जयप्रकाश पाल की हत्या का मामला हो ,चाहे बलरामपुर में बालिका के साथ हुए दुष्कर्म का मामला हो ,चाहे बाराबंकी में बालिका के साथ हुए दुष्कर्म का मामला हो ,चाहे जनपद गाजीपुर के देवचंदपुर के किसान त्रिभुवन सिंह की हत्या का मामला हो ,चाहे जहूराबाद के रामभजनपुर में हुई लूट का मामला हो ,यह सारे के सारे मामले यह दास्तां बयां कर रहे हैं कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश में अपराध रोकने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है।


 उन्होंने मुख्यमंत्री योगी जी  से नैतिकता के आधार पर त्यागपत्र देने की मांग किया। पत्रकार वार्ता और ज्ञापन देने के दौरान मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष रामधारी यादव के साथ पूर्व सांसद जगदीश कुशवाहा, पूर्व सांसद राधामोहन सिंह, पूर्व विधायक विजय कुमार पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश कुशवाहा,पूर्व चेयरमैन सहकारी बैंक रामधारी यादव, राजेश राय, सुधीर यादव,सदानंद यादव, गोपाल यादव, अरुण कुमार श्रीवास्तवतहसीन अहमद, निजामुद्दीन खां, कन्हैयालाल विश्वकर्मा, अशोक बिन्द,रामवचन यादव, दिनेश यादव, , सत्येन्द्र यादव, राजेंद्र यादव, कमलेश यादव भानु,जय हिन्द यादव, योगेंद्र राय,वृजदेव खरवार,कमलेश यादव,गरीब राम,विभा पाल, रीना यादव, रामयश यादव ,राजीव यादव,अमित सिंह लालू, विनोद पाल, आमिर अली,सदानंद कनौजिया,आलोक राम,अभिनव सिंह,सुशील जायसवाल, रामाधार यादव, चन्दन यादव, राजेश गोड़,आजाद राय, ताहिर हुसैन,सत्यनारायन चौहानवंश,राकेश यादव, अभिनव सिंह, कृष्णानंद यादव, दिनेश यादव,,राहुल सिंह,नन्हे,आजाद कन्नौजिया, सिकन्दर कन्नौजिया , रामाशीष यादव आदि उपस्थित थे।


 
 '