69000 शिक्षक भर्ती में 31161 की सूची जारी, 16 अक्टूबर को मिलेगा नियुक्ति पत्र
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश में शिक्षा की नींव को मजबूती देने के लिए प्रदेश सरकार ने बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालयों में 31661 शिक्षकों को तैनाती दे दी है। इसके लिए 31661 अभ्यर्थियों के जिला आवंटन सूची जारी कर दी गई है। 31661 शिक्षकों को 16 अक्टूबर को नियुक्ति पत्र मिलेगा।
प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा विभाग में 69000 सहायक शिक्षकों में से 31661 सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका की परिधि से बाहर थे। इनको सभी को प्रदेश सरकार ने तैनाती दे दी है। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 31661 शिक्षक भर्ती की जिला आवंटन सूची आ गई है। 69000 भर्ती के सापेक्ष तैयार 67867 अभ्यर्थियों की जिला आवंटन सूची से ही अधिक गुणांक वालों को सूचीबद्ध किया गया है। विभागीय अफसरों को यह सूची भेजी गई उनकी सहमति मिलते ही इसे घोषित कर दिया गया।
अभ्यर्थी परिषद की वेबसाइट पर इसे देख सकेंगे। जिलों में नियुक्ति के लिए काउंसिलिंग कराने की तारीखें व अन्य निर्देश भी जारी हो सकते हैं। परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापकों की जगह 31661 पदों पर चयन होना है, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट में भर्ती के कटऑफ अंक प्रकरण की सुनवाई पूरी हो चुकी है। फैसला सुरक्षित है। इसके पहले शीर्ष कोर्ट ने 21 मई को 37339 पदों को छोड़कर शेष पदों पर भर्ती करने के लिए राज्य सरकार को छूट दी थी, क्योंकि भर्ती की लिखित परीक्षा में 45357 शिक्षामित्रों ने आवेदन किया। उनमें से 8018 शिक्षामित्र उत्तीर्ण हो गए थे, बाकी चयन से दूर हैं। ज्ञात हो कि भर्ती की लिखित परीक्षा छह जनवरी 2019 को हुई थी। नई जिला आवंटन सूची 67867 अभ्यर्थियों की सूची से बनाई जानी है लेकिन, वह कैसे बनेगी इसका फार्मूला खोजा जाता रहा। अभ्यर्थी लगातार परिषद मुख्यालय व शासन तक दौड़ लगा रहे थे।
कब किसने दिया आदेश
- मुख्यमंत्री ने 19 सितंबर को आदेश दिया कि एक सप्ताह में नियुक्ति दें।
- बेसिक शिक्षा की अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने 24 सितंबर को आदेश जारी किया।
- 30 सितंबर को बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डा. सतीश चंद्र द्विवेदी ने अफसरों की बैठक करके निर्देश दिया।