Today Breaking News

Ghazipur: औड़िहार-तरांव रेलखंड में नवनिर्मित पटरी पर 85 किमी की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर। औड़िहार, वाराणसी सिटी-छपरा रेलखंड पर चल रहे दोहरीकरण परियोजना के तहत औड़िहार-तरांव रेल खंड पर नवनिर्मित दूसरी लाइन की स्पीड जांच व परीक्षण सोमवार को रेल संरक्षा आयुक्त पूर्वी परिक्षेत्र मोहम्मद लतीफ़ खान ने किया। विद्युत इंजन से औड़िहार से तरांव स्टेशन तक स्पीड ट्रायल किए जाने से क्षेत्रवासियों में खुशी है। निरीक्षण के बाद सीआरएस लतीफ खान ने 85 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चलाने की अनुमति उक्त रेल ट्रैक पर प्रदान कर दी है। 

उन्होंने औड़िहार-तरांव सेक्शन पर विद्युत इंजन से चालित स्पीड ट्रायल यान से औड़िहार से तरांव तक चलकर नवनिर्मित रेल ट्रैक का स्पीड ट्रायल किया। उन्होंने इसके बीच पड़ने वाले सैदपुर भितरी स्टेशन के मध्य दोहरीकरण कार्य के पूर्ण होने फलस्वरूप संरक्षा मानकों की पूरी बारीकी से परख की। वह अपने स्पेशल निरीक्षण यान से सर्वप्रथम तरांव स्टेशन उसके बाद सैदपुर भितरी तथा औड़िहार जंक्शन पहुंच कर रेल ट्रैक समेत अन्य निर्मित कार्यों का गहराई से निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दरमियान औड़िहार जंक्शन समेत सैदपुर एवं तरांव रेलवे स्टेशन पर बेहतर साफ-सफाई एवं रंग-रोगन कर दिया गया। रेलवे सुरक्षा बल के तैनात अधिकारियों ने सुरक्षा की कमान संभाल रखी थी। मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार ने बताया कि रेलखंड के दोहरीकरण कार्य से यात्री सुविधा का उन्नयन होगा। इसके साथ ही रेल परिचालन में भी सुगमता आएगी।

'