Today Breaking News

टीआरपी बढ़ाने के लिए टीवी कंपनियां करती थीं भुगतान, आरोपित ने उगला धंधे का पूरा सच

गाजीपुर न्यूज़ टीम, मीरजापुर। टीआरपी (TRP- टेलीविजन रेटिंग प्रोग्राम) को लेकर मुंबई में दर्ज एक मुकदमे के बाद अब एक एक कर इस गहरी साजिश की सभी परतें खुल रही हैं। मुंबई क्राइम ब्रांच ने मीरजापुर से एक आरोपित को पकड़ा तो सारी गहरी साजिश की कडियां जुड़ती चली गईं। दरअसल टीआरपी बढ़ाने के लिए पूरा एक रैकेट काम करता है, जिसमें घर में सेटअप बाक्‍स उपलब्‍ध कराने से लेकर चैनल को दर्शक को फ्री में दिखाने तक के ऑफर शामिल हैं। इससे एक ही चैनल को दर्शक दिन भर देखकर टीआरपी को बढ़ाने में जहां मदद करता है वहीं इसके लिए काम करने वालों को टीवी चैनलों की ओर से मोटी रकम का भुगतान किए जाने की भी जानकारी मिली है। मुंबई क्राइम ब्रांच ने मीरजापुर में आरोपित से पूछताछ में पूरी प्रक्रिया की जानकारी हासिल करने के बाद आरोपित को रिमांड पर ले लिया है।


टीवी चैनल की टीआरपी को बढाने और घटाने में खेल करने वाले एक व्‍यक्ति को मीरजापुूर से मुंबई क्राइम ब्रांच ने हिरासत में लिया है। आरोपित विनय कुमार तिवारी पुत्र राजेंद्र त्रिपाठी निवासी तुलापुर को मुंबई पुलिस ने सोमवार की देर रात कछवां पुलिस के सहयोग से तुलापुर गांव से गिरफ्तार किया था। पकड़े गए आरोपित को पुलिस ने मंगलवार की सुबह सीजीएम कोर्ट में पेश किया। पुलिस की मांग पर न्यायालय द्वारा आरोपित को ट्रांजिट रिमांड पर ले जाने की अनुमति दिए जाने के बाद पुलिस उसे फ्लाइट से मुंबई लेकर मंगलवार को ही रवाना हो गई, ये सभी जानकारी मीरजापुर में एएसपी संजय वर्मा ने जागरण को बताई।


बताया कि कमिश्नर आफ पुलिस मुंबई के भेजे गए क्राइम ब्रांच यूनिट फर्स्‍ट की टीम के उपनिरीक्षक सुभाष मठे ने क्षेत्र के तुलापुर गांव के रहने वाले आरोपी विनय त्रिपाठी पुत्र राजेन्द्र त्रिपाठी को गिरफ्तार कर लिया। टीम ने बताया कि विनय हंसा कंपनी में फ्रीलान्सर के तौर पर नौकरी करता था। इसी दौरान उसने चैनलों के टीआरपी के बढ़ाने-घटाने में टीआरपी रेटिंग के लिए लगे बाक्‍स वाले घरों में खेल करने में अहम रोल निभाया था। इसकी जानकारी होने पर उसके खिलाफ कान्दिवली मुंबई से स्थानांतरित मुकदमा कमिश्नर आफ पुलिस द्वारा अभियोग दर्ज है। आरोपित ने पूछताछ में हंसा नाम की कंपनी में काम करने की जानकारी दी है।


इस तरह चलता था धंधा

टीवी चैनल का बीआरसी मशीन घरों में लगा रहता है। जिस घरों में बीआरसी मशीन लगी होती है वहां पर रुपये देकर आपरेटर के साथ मिलकर किसी भी टीवी चैनल का टीआरपी बढ़ाने और घटाने का काम कंपनी के लिए यह लोग करते थे। चैनल से मिलकर उनके टीआरपी बढ़ाने और घटाने जैसा अपराध बड़ी ही सफाई के साथ अब तक किया जाता रहा है। किसी भी टीवी चैनल का टीआरपी बढ़ा देना और घटा देना इनके लिए बाएं हाथ का खेल है। इसमें आपरेटर की संलिप्तता होती है, जिसके आधार पर ही ये कंपनी के लोग मिलकर खेल करते हैं।


कैसे करता था खेल

आरोपित विनय कुमार कंपनी के इशारे पर लोगों के घरों में डिस कनेक्शन लगाने जाता था। वहां उपभोक्ताओं से एक चैनल को देखने के लिए कहता था। यह भी लालच देता था कि इन चैनलों को देखने के लिए एक आफर है, जिसमें अगर उनका सेटअप बाक्स खराब होता है तो कंपनी उसे फ्री में बनवाने का काम करेगी। यह जानकारी होने पर उपभोक्ता केवल उन्हीं चैनलों को देखते थे। जिनके बारे में बताया गया था। इसके अलावा अन्य लोगों से भी प्रचार प्रसार किया जा रहा था। इसके बदले आरोपित को मानदेय के अलावा कुछ कमीशन भी मिलते थे।


लॉकडाउन होने पर आरोपित चला आया था घर

लॉकडाउन के दौरान सारे कार्य बंद होने पर आरोपित विनय अपने घर कछवां चला आया था। यहां आकर कुछ काम कर रहा था। जांच में जुटी मुंबई पुलिस को उसके यहां रहने की लोकेशन मिली तो दबोचने पहुंच गई। देर रात कछवां पुलिस के साथ टीम गश्त के नाम पर गांव में पहुंची और घर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के परिजनों के अनुसार उनको नहीं पता था कि वह इतनी बड़ी साजिश का हिस्‍सा था।


टीआरपी में गोलमाल का ठेका

चैनलों के टीआरपी में गोलमाल करने का ठेका बड़ी-बड़ी टीवी कंपनियां लेती हैं, जो अपने कर्मचारियों के माध्यम से किसी भी चैनल का टीआरपी घटाने व बढ़ाने का काम करती हैं। इसके बदले उन्हें चैनलों से मोटी रकम मिलती है। कंपनियां किसी का टीआरपी घटाने और बढ़ाने के लिए तरह-तरह के आफर देती हैं। जो उनके कर्मचारी उपभोक्ता तक पहुंचाने का काम करते हैं। यहीं नहीं एजेंट उपभोक्ताओं के सेटअप बाक्स को फ्री में बनवाने व कुछ आफर तक देने का लालच भी देते हैं। इससे उपभोक्ता उनकी जांच में फंस जाते हैं और वे उन्हीं चैनलों को देखते हैं जिनको एजेंट लोग बताते हैं। पुलिस सूत्राें के अनुसार आरोपित ने कुछ बड़ी टीवी कंपनियों का नाम भी उजागर किया है। इसके बाद मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम आरोपित को आगे की विधिक प्रक्रिया के लिए मुंबई लेकर रवाना हो गयी है।

 
 '