उत्तर प्रदेश में 31277 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए काउंसलिंग शुरू, देखें तस्वीरें
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी . उत्तर प्रदेश में 31277 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अभ्यर्थी सुबह से ही लगातार काउंसलिंग केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर काउंसलिंग केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
काउंसलिंग स्थल को सैनिटाइज भी कराया गया है। बिना मास्क व थर्मल स्कैनिंग के किसी भी उम्मीदवार को काउंसलिंग केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। बेसिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज द्वारा 31277 अभ्यर्थियों की अनन्तिम चयन सूची सोमवार को वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई थी।
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद 69000 शिक्षक भर्ती में 31277 पदों पर भर्ती की जा रही है। चयनित अभ्यर्थियों में 15933 अनारक्षित श्रेणी, 8513 अन्य पिछड़ा वर्ग, 6615 अनुसूचित जाति एवं 216 अनुसूचित जनजाति के अभ्यथी हैं।
काउंसलिंग से जुड़े नोटिफिकेशन में कहा गया है कि अभ्यर्थियों को नियुक्ति के लिए काउंसलिंग में अपने सभी शैक्षणिक/अन्य मूल दस्तावेज, उनके दो सेट सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी, चार पासपोर्ट साइज फोटो और सचिव उ.प्र. बेसिक शिक्षा परिषद् के नाम से तय आवेदन शुल्क वाला बैंकड्राफ्ट लेकर पहुंचना होगा।
काउंसलिंग के लिए सभी औपचारिकताएं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा पूरी की जाएंगी।



