Today Breaking News

उप्र के इन शहरों से बिहार के लिए बसें जाने का रूट तय, जानिए क्या होगा किराया

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश-बिहार के बीच बस समझौते के बाद दोनों राज्यों के बीच बस परमिट, रूट, किराया और समय सारणी तय कर दी गई है। लखनऊ समेत उप्र के पांच जिलों से बिहार के बीच प्रयोग के तौर पर बसों का संचालन 21 अक्तूबर से शुरू हो गया है। एक सप्ताह बाद बस संचालन की समीक्षा करके स्थाई रूप से बसों का संचालन किया जाएगा।

परिवहन निगम के मुख्य प्रधान प्रबधंक (संचालन) पीआर बेलवारियार ने बताया कि दोनों राज्यों के बीच बस संचालन का खाका तैयार हो गया है। किराये और परमिट मुद्दों पर समझौता करते हुए बस संचालन पर सहमति बन गई है।


यहां से बिहार जाएंगी रोडवेज बसें 

- लखनऊ से वाराणसी, गया वाया औरगांबाद।

- गोरखपुर से छपरा, सिवान, मोतिहारी, रक्सौल, पटना, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर व गोपालगंज।

- वाराणसी से डेहरी, भभुआ, बक्सर, गया, पटना और औरगांबाद।

- आजमगढ़ से बलिया से बक्सर वाया फेफना, बयानी, बलिया से छपरा और बलिया से पटरा। 

- गाजियाबाद से पटना, किशनगंज, नालंदा व बक्सर


आलमबाग से गया 685 रुपये में करें सफर

आलमबाग बस अड्डे से गया तक के लिए गुरुवार से प्रयोग के तौर पर बसों का संचालन शुरू हुआ। आलमबाग से बस रोजाना सुबह साढ़े आठ बजे रवाना होकर रात नौ बजे गया पहुंचेगी। दोनों बस स्टापेज के बीच 606 किलोमीटर की दूरी के लिए प्रति यात्री 685 रुपये किराया देना होगा।

'