Today Breaking News

उप्र पुलिस सिपाही ट्रेनिंग: नई भर्ती के १४ हजार सिपाहियों की ट्रेनिंग ३ नवंबर से

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. पुलिस प्रशिक्षण निदेशालय ने नागरिक पुलिस के १४ हजार सिपाहियों की ट्रेनिंग तीन नवंबर से शुरू कराने का फैसला किया है। छह महीने की यह आधारभूति ट्रेनिंग ७६ जनपदीय व पीएसी वाहिनी आरटीसी तथा एक पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय में कराई जाएगी। 

नागरिक पुलिस एवं पीएसी में सिपाही के पदों पर सीधी भर्ती २०१८ में चयनित कुल ४९५६८ सिपाहियों की ट्रेनिंग का यह पहला चरण है। ट्रेनिंग कुल चार चरणों में कराई जानी है। पहले चरण में ट्रेनिंग के लिए चयनित कुल १४ हजार सिपाहियों में १३२६१ पुरुष और ७३९ महिला सिपाही हैं। सिपाहियों को ट्रेनिंग सेंटर आवंटित कर दिया गया है। यह ट्रेनिंग उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल नागरिक पुलिस आधारभूत प्रशिक्षण पाठ्यक्रम २०१९ के अनुसार कराई जाएगी। 


एडीजी ट्रेनिंग डॉ. संजय एम. तरडे ने सभी ट्रेनिंग सेटरों से कहा है कि प्रत्येक प्रशिक्षु की राजकीय चिकित्सकों द्वारा कोविड 19 की जांच कराई जाए। कोविड-19 के संक्रमण की निगेटिव रिपोर्ट आने पर ही ट्रेनिंग में शामिल किया जाए। कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने पर उसका उपचार कराया जाए।  

 
 '