मार्च 2021 तक 20 लाख लघु इकाइयों को लोन देगी योगी सरकार : सिद्धार्थनाथ सिंह
गाजीपुर न्यूज़ टीम, प्रयागराज. सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, निवेश व निर्यात, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम, हथकरघा, वस्त्रोद्योग तथा एनआरआई विभाग के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा है कि प्रदेश सरकार ने 31 मार्च 2021 तक 20 लाख नई लघु इकाइयों को लोन देने का निर्णय लिया है। एक इकाई से दो लोग भी जुड़ते हैं तो कम से कम 40 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। कोरोना काल में 7.5 लाख इकाइयों को 22.5 हजार करोड़ रुपये का लोन दिया जा चुका है। राजापुर स्थित अपने आवास पर रविवार को मीडिया से बातचीत में कैबिनेट मंत्री ने कहा कि ये लघु उद्योग अर्थव्यवस्था की रीढ़ बनेंगे। इस दिवाली प्रदेश में एक भी चीन में निर्मित लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति नहीं आएगी।
लोग चीन के नहीं स्वदेश में निर्मित लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति से पूजन करेंगे। स्थानीय मूर्तिकारों को नई डाई और ट्रेनिंग दी गई है। सजावट के लिए स्प्रे मशीन भी दी है। स्थानीय प्रतिमाओं की क्वालिटी अच्छी होगी। महंगाई के प्रश्न पर कहा कि महंगाई मौसमी है। गेंहूं, सब्जियों की कीमतों में वृद्धि ठीक हो जाएगी। सब्जियों के दाम बढ़ रहे हैं क्योंकि बारिश के कारण मंडियों तक माल नहीं पहुंच पा रहा। यह पूर्व में भी होता रहा है। प्रधानमंत्री के लिए खरीदे गए विमान को लेकर राहुल गांधी की प्रतिक्रिया पर भाजपा नेता ने कहा कि राहुल को अब डायपर से बाहर निकलना चाहिए। हाथरस मामले में कहा कि सीबीआई जांच कर रही है, दोषियों को सजा मिलेगी।
'जनता की समस्याओं का प्राथमिकता से करें निस्तारण'
प्रयागराज। कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने रविवार को भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं सहित जनता की समस्याओं को सोशल डिस्टेंसिग के साथ सुना। विधानसभा शहर पश्चिमी में विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी की। जनता की समस्याओं को सुनकर सम्बंधित अधिकारियों को फोन पर प्राथमिकता से निस्तारित करने का निर्देश दिया। चेतावनी दी कि लापरवाह अधिकारी बख्शे नहीं जाएंगे। क्षेत्रीय महामंत्री अमर नाथ यादव, क्षेत्रीय मंत्री कमलेश कुमार, महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी, अमर नाथ तिवारी, वीरेंद्र बहादुर सिंह, पवन श्रीवास्तव, अनिल सिंह, राजू राय, चंद्रभूषण सिंह पटेल, मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी आदि रहे।