Today Breaking News

सीएम योगी ने किया राम और सीता स्‍वागत, हेलीकाप्‍टर से हुई पुष्‍प वर्षा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, अयोध्‍या. अयोध्‍या में भव्‍य दीपोत्‍सव की शुरुआत हो चुकी है। 492 साल बाद आज राम जन्मभूमि पर भव्य दीपोत्सव का सपना साकार हो रहा है। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम के क्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंच गए है। दीपावली के मौके पर अयोध्‍या में भव्‍य रामलीला भी हो रही है। थोड़ी देर पहले सीएम योगी आदित्‍यनाथ और राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल ने राम और सीता का भव्‍य स्‍वागत किया। इस दौरान हेलीकाप्‍टर से पुष्‍प वर्षा की गई। 

सीएम योगी और आनंदी बेन पटेल शाम को रामजन्मभूमि में विराजमान रामलला के मंदिर के सामने दीपक जलाकर विशेष पूजन करेंगे। इस दौरान राम की पैड़ी के घाटों पर एक साथ पांच लाख 50 हजार से अधिक दीपक जलाकर नया गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड बनेगा। इससे पहले सुबह रामायण पर आधारित 11 झांकियां निकाली गईं।साकेत कॉलेज से लेकर रामकथा पार्क तक रामराज्य सा नजारा दिख‌ रहा है। ढोल-नगाड़े व भांगड़ा पर सांस्कृतिक नृत्य का आयोजन हो रहा है। भगवान राम, माता सीता व अनुज लक्ष्मण की झलक पाने के लिए अयोध्या वासियों की भीड़ उमड़ी। नगरवासी उन पर पुष्पवर्षा किया।


अयोध्‍या में दिव्‍य दीपोत्‍सव: सीएम योगी ने रामलला के दर्शन किए, थोड़ी देर में जलेंगे 5.51 लाख दीये

दीपावली के मौके पर अयोध्‍या में भव्‍य दीपोत्‍सव की शुरुआत हो चुकी है। सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने दीप प्रज्‍जवलन से इसकी शुरुआत की। राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल भी इस मौके पर मौजूद रहीं। इस बाद दीपावली अयोध्‍या के श्रीराम दरबार में मनाया जा रहा है। कहा जा रहा है कि करीब 500 साल बाद इस तरह की भव्‍य दीपावली अयोध्‍या में मनाई जा रही है। 5.51 लाख दीये अयोध्‍या में जलाए जाएंगे। यह भव्‍य उत्‍सव सारी दुनिया देखेगी। अयोध्‍या पहुंचने पर सीएम योगी और राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल ने रामलला के दर्शन किए। इसके बाद वहां दीप प्रज्‍जवलित कर पूजा अर्चना की। गुरुवार की शाम से ही अयोध्या सज-संवर कर पूरी तरह से तैयार हो गई है।

'