Today Breaking News

वाराणसी में बढ़ने लगे कोरोना के सक्रिय मामले, 800 तक पहुंचा आंकड़ा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी में एक बार फिर तेजी से कोरोना के सक्रिय केस बढ़ने लगे हैं। बीते पखवारे भर तक सक्रिय मामले 600 के आस-पास रहने के बाद 22 नवंबर की शाम को जहां 749 दर्ज किए गए तो वहीं 22 नवंबर की शाम से 23 नवंबर की सुबह तक यह बढ़कर 800 हो गया। ठीक होने वालों की संख्या भी बीते 36 घंटे में बेहद कम रही। इस अवधि में केवल पांच मरीज ही ठीक हुए। सोमवार की सुबह स्वास्थ्य विभाग की ओर से रिपोर्ट के मुताबिक 2767 जांच परिणाम में 51 पाजिटिव मिले। इसी के साथ जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ कर अब 18498 हो गया है।

अब तक 395497 सैम्पलों की जांच में 376999 निगेटिव रहे, जबकि 2724 की रिपोर्ट का इंतजार है। वहीं 17403 पूरी तरह ठीक भी हो चुके हैं। उधर, बीएचयू व मंडलीय अस्पताल लैब से रविवार को प्राप्त 3833 जांच रिपोर्ट में 91 कोरोना पाजिटिव मिले थे। होम आइसोलेशन के पांच मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर दिया गया था।


बीएचयू अस्पताल में लहरतारा निवासिनी 50 वर्षीय महिला व मेडविन अस्पताल में ईश्वरगंगी निवासी 96 वर्षीय पुरुष की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। जिले में कोरोना से अब तक कुल 295 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। वर्तमान में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 800 है। लगातार बढ़ रहे सक्रिय मामलों को लेकर महकमा अलर्ट हो गया है, तो वहीं जिला प्रशासन ने भी अब सख्त रूख अपनाना शुरू किया है। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क व शारीरिक दूरी के नियम का पालन कराना सुनिश्चित किया जाने लगा है।


'